रिलायंस जियो दिवाली तक लॉन्च कर सकता है देशभर में ये नई सर्विस: रिपोर्ट
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत दिवाली से होने की खबर आ रही है। इसके तहत कंपनी दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत वाले प्लान मुहैया कराएगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो दिवाली तक फाइबर-टू-द-होम (FTTH) JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस कमर्शियली लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये होगी जिसमें 100 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस सर्विस का फ्री ट्रायल चल रहा है। फिलहाल कुछ शहरों में ही ट्रायल किया जा रहा है जिसे जून के बाद बढ़ाने की बात भी सामने आई है। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जियो दिवाली तक होम ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर सकता है और कंपनी 500 रुपये प्रति महीने में 100 जीबी डाटा का ऑफर ला सकती है। इस साल के अंत तक जियो का मकसद 100 शहरों को कवर करना है।
क्या है विशेषज्ञ का कहना?
विशेषज्ञ की मानें तो जियो के ब्रॉडबैंड के नए प्लान्स मार्किट में हलचल पैदा कर सकते हैं। ऐनालिसिस मेसन के पार्टनर और इंडिया और साउथ एशिया के हेड रोहन धमीजा ने कहा, “निश्चित तौर पर यह खलबली मचाने वाला होगा। जियो की FTTH ऑफरिंग से कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले ज्यादा ऊंची कपैसिटी मिलेगी। इस तरह से सप्लाई पर ज्यादा कपैसिटी और इनोवेटिव प्राइसिंग के साथ यह फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बिजनस में ठीक उसी तरह से हलचल पैदा कर सकता है जैसा उसने मोबाइल बिजनस के जरिए किया था।”
किन-किन शहरों में चल रहा है ट्रायल?
इससे पहले रिलायंस जियो की कस्टमर केयर टीम ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर बताया था कि JioFiber का ट्रायल मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सुरत और बढ़ोदरा में चल रहा है। साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि कंपनी अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस को देश के कई और शहरों में जल्द ही शुरु करेगी।
क्या हो सकता है खास?
खबरों की मानें तो इस प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने तक 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 100 जीबी 4जी इंटरेनट डाटा दिया जाएगा। वहीं, 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 एमबीपीएस रह जाएगी। वहीं, इसके लिए ग्राहकों को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह फ्री होगा। जबकि, कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में ग्राहकों से 4,500 रुपये लिए जाएंगे जो कि कनेक्शन कटवाने पर वापस कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Oppo R11 की लाइव फोटोज और वीडियो हुई लीक, 10 जून को आएगा सामने
Xiaomi Mi 6c स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, स्नैपड्रैगन 660 और 6 जीबी रैम से हो सकता है लैस
OnePlus 5 ने पेश किया रेफरल प्रोग्राम, जानें ग्राहकों को मिलेगा क्या फायदा