Move to Jagran APP

जियो का फीचर फोन इन मामलों में है स्मार्टफोन से बेहतर, जानिए

रिलायंस जियो ने नया फीचर फोन लॉन्च किया है जिसे स्मार्टफोन से बेहतर बताया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 24 Jul 2017 01:24 PM (IST)
Hero Image
जियो का फीचर फोन इन मामलों में है स्मार्टफोन से बेहतर, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस ने अपनी 40वीं सालाना आम बैठक में भारत का स्मार्टफोन JioPhone लॉन्च किया है। इसे 1,500 रुपये के डिपॉजिट के साथ शून्य कीमत में पेश किया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु हो गया है। साथ ही इसे 24 अगस्त से प्री-बुक किया जा सकेगा। इस फोन को लेकर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि यह फीचर फोन स्मार्टफोन से 4 कदम आगे है। साथ ही यह भी बताया कि देश में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं जिनमें से 50 करोड़ फोन फीचर हैं। यानि आज भी 50 करोड़ यूजर्स डिजटल इंडिया से काफी दूर हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई यूजर्स ज्यादा कीमत के चलते 4जी फोन नहीं खरीद पाते हैं। इसी के लिए JioPhone लॉन्च किया गया है। यह यूजर्स को कम कीमत में डिजटल तौर पर कनेक्ट होने में मदद करेगा।

स्मार्टफोन से 4 कदम आगे है जियो फीचर फोन:

मुकेश अंबानी ने बताया कि यूजर्स को एसएमएस और वॉयस कॉल के लिए यूजर्स को काफी पैसे चुकाने होते हैं। जो यूजर महीने में 150 मिनट बात करते हैं उन्हें एक महीने के 200 रुपये तक चुकाने होते हैं। वहीं, अगर डाटा का इस्तेमाल करना चाहें तो उन्हें इसके लिए भी काफी ज्यादा कीमत (50 से 100 रुपये तक प्रति जीबी) चुकानी होती है। लेकिन अगर जियो यूजर्स की बात की जाए तो उन्हें प्रति जीबी डाटा के लिए 10 से 20 रुपये खर्च करने होते हैं। ऐसे में JioPhone को इंटेलिजेंट फोन कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह 4जी फोन है। साथ ही इसमें यूजर्स को कॉलिंग फ्री दी जा रही है। और डाटा के लिए यूजर्स को मात्र 153 रुपये देने होंगे। इसके तहत यूजर्स को फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड डाटा और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा। जाहिर है कि जियो का यह प्लान दूसरी कंपनियों के प्लान से काफी बेहतर है। इसी चलते स्मार्टफोन में ज्यादा पैसे खर्च करने के बजाय यूजर्स के लिए जियो फीचर फोन फायदेमंद साबित हो सकता है।

120 करोड़ भारतीयों को बनाएगा डिजिटल:

यह फोन टीवी से कनेक्ट हो सकता है। इसके जरिए यूजर्स जियो टीवी और सिनेमा को अपने टीवी पर भी देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने एक टीवी केबल भी बनाया है। वहीं, कंपनी जल्द ही 54 और 24 रुपये का नया प्लान भी पेश करेगी। इसके तहत यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा दिया जाएगा। अंबानी ने कहा, “ये क्रांतिकारी जियोफोन और टैरिफ 120 करोड़ देशवासियों को नई डिजिटल जिंदगी देगा”। साथ ही यह भी कहा कि जियो भारत में डिजिटल रुप से मजबूत बनाना चाहता है। भारत डाटा खपत के मामले में नंबर वन देश बन गया है। अंबानी ने यह भरोसा जाताया है कि अगले साल तक देश की 4जी कवरेज, 2 जी कवरेज से ज्यादा हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

JioPhone का प्री बुकिंग प्रोसेस हुआ शुरु, मात्र तीन क्लिक में यहां से करें रजिस्टर

आने वाले समय में नहीं रहेंगे स्मार्टफोन, जानें क्या होगा उसकी जगह

पानी में गिरने के बाद भी स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ये है तरीका