रिलायंस जियो की फ्री सर्विस के लिए भी आपको खर्च करने होंगे पैसे, जानिए
रिलायंस जियो की सर्विस फ्री समझकर खरीद रहें हैं तो निश्चित तौर पर आपको यह खबर पढ़ लेनी चाहिए
नई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम और मोबाइल मार्किट में 1 सितम्बर 2016 और 21 जुलाई 2017 को एक बड़ा बदलाव आया। इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा यूजर्स का ही हुआ है। इन दोनों दिनों में रिलायंस जियो ने जियो सिम और जियो फीचर फोन की घोषणा की थी। इससे सबसे बड़ा बदलाव यूजर्स में आया। जहां भारत में बड़ी संख्या में लोगों में इंटरनेट इस्तेमाल करनी की आदत नहीं थी। इसके पीछे का कारण यह था की डाटा प्लान्स की कीमत आम यूसेज के लिए अधिक थी। जियो न सिर्फ यूजर्स के लिए सबसे पहले फास्ट 4G इंटरनेट स्पीड लेकर आया, बल्कि गांव से लेकर शहरों तक अब लोग सस्ती दरों में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस कारण डिजिटल इंडिया को लेकर भारत में जागरूकता बढ़ी है।
अब रिलायंस फ्री जियो फीचर फोन लेकर आया है। हालांकि, इसे पूरी तरह से फ्री भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इसके लिए उपभोक्ताओं को 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा, जो उन्हें 3 साल बाद वापस मिलेगा। जियो फीचर फोन की सारी स्पेसिफिकेशन्स अभी पता नहीं चली हैं। लेकिन फिर भी दो खास बातों की वजह से इसने यूजर्स को आकर्षित जरूर किया है।
पहला, यह भारत में उपलब्ध होने वाला सबसे सस्ता 4G VoLTE सपोर्ट फीचर फोन है।
दूसरा, जिस तरह से कंपनी फ्री प्राइस टैग का प्रचार कर रही है।
जियो ने एजीएम मीटिंग में अपने फोन को फ्री बताकर लॉन्च किया है। फ्री शब्द से उपभोक्ताओं के मन में सब कुछ फ्री में मिलने जैसी बातें सबसे पहले दिमाग में आयी होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो ने टेलिकॉम क्षेत्र में अपनी एंट्री फ्री ऑफर देकर ही की थी। अब यूजर्स यह उम्मीद करने लगे हैं की रिलायंस जियो ने फ्री बोला तो मतलब सब कुछ फ्री में मिलेगा। जब जियो लॉन्च हुआ था तो उपभोक्तओं को फ्री सिम, फ्री डाटा, फ्री एसएमएस, फ्री जियो एप्स और फ्री वॉयस कॉल्स सब कुछ मिला था। हालांकि, जियो फीचर फोन के मामले में कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है।
कंपनी ने यह कहा है की जियो फोन एकदम मुफ्त है। लेकिन इसके पीछे बहुत आसान-सा गणित है, जो आपको यह समझने में मदद करेगा की जिंदगी में फ्री में कुछ भी नहीं मिलता। यूं तो जियो फोन की इफेक्टिव कीमत शून्य है, लेकिन इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए एक न्यूनतम राशि आपको अदा करनी होगी।
अब यह माना जाए की आप इस फोन का तीन साल तक इस्तेमाल करने वाले हैं। तीन साल को लेकर अभी असमंजस है। जैसा की रिलायंस एजीएम मीटिंग में मुकेश अम्बानी ने कहा की जियो यूजर्स तीन साल तक जियो फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे और उसके बाद यूजर्स वापस कर सकते हैं। आइये आपको यह बताएं की जियो का यह फ्री फीचर फोन तीन साल के लिए आपको कितने का पड़ेगा।
1. 1,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट कंपनी ने यह कहा है की 1,500 की राशि रिफंडेबल है। लेकिन सच यह है की फोन लेते समय तो आपको 1,500 देने ही पड़ेंगे।
2. 153 रुपये का प्लान: प्लान के पीछे का गणित समझाने के लिए हम यहां रिलायंस का बेस प्लान ले रहे हैं। यह हर जियो फोन के साथ लेना जरुरी है। 153 रुपये की राशि न्यूनतम है, जो आपको पे करनी होगी। इसके अलावा 309 और 509 रुपये के प्लान भी उपलब्ध हैं। इन प्लान्स के साथ जियो केबल टीवी भी आता है। महंगे प्लान्स लेने पर जाहिर है आपका जियोफोन पर खर्चा भी बढ़ जाएगा। आसान भाषा में यूजर को फोन खरीदते समय 153 रुपये का प्लान सब्सक्राइब करना होगा।
तो 1500 + 153 = 1653 रुपये। तो जियो का नया फीचर फोन लेते समय आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे।
इसके बाद हर महीने 153 रुपये के रिचार्ज के साथ यूजर को 153*12 महीने = 1,836 रुपये खर्च करने होंगे।
तो जियो फोन के ऊपर आपको इतनी राशि खर्च करनी होगी, वह भी तब, जब आप सबसे सस्ता 153 रुपये का प्लान लेंगे। अगर आप जियो केबल टीवी सेवा लेना चाहेंगे या किसी महंगे प्लान का चुनाव करेंगे तो यह राशि और भी ऊपर जाएगी।
अब अगर आप जियो फीचर फोन का तीन साल के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपके 153*36 महीने = 5,508 रुपये खर्च होंगे।
तो जियो फोन पर आप तीन साल के लिए 5,508 + 1,500 (डिपॉजिट) = 7,008 रुपये खर्च करेंगे। असल में आप तीन साल के लिए जियो फोन इस्तेमाल करने के लिए न्यूनतम 7,008 रूपये खर्च करेंगे। अगर तीन साल बाद आप डिवाइस वापस करने का सोचते हैं तो इसमें से 1,500 रुपये आपको वापस मिल जाएंगे।
जियो फीचर फोन बेसिक दिखता जरूर है लेकिन इसमें कुछ फीचर्स स्मार्टफोन जैसे हैं। फोन की कॉस्ट असल में 5,508 रुपये पड़ेगी। लेकिन इसमें डाटा, कॉल्स और मैसेज की कॉस्ट भी सम्मिलित हैं। हालांकि, जियो के इस फोन के साथ फ्री जैसा कुछ नहीं है। लेकिन जियो फोन आपको किफायती कीमत में ऐसी कई सेवाएं प्रदान कर रहा है जो फिलहाल और कोई नहीं दे रहा।
यह भी पढ़ें:
यह ई कॉमर्स साइट लाई Interesting चैलेंज, मिल सकता है फ्री में फोन, जानिए कैसे