Move to Jagran APP

रिलीज हुए JioPhone के फीचर्स, शाम 5 बजे से शुरु होगी बुकिंग

प्री-बुकिंग से पहले ही जियोफोन के फीचर्स सामने आ गए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 25 Aug 2017 08:22 AM (IST)
Hero Image
रिलीज हुए JioPhone के फीचर्स, शाम 5 बजे से शुरु होगी बुकिंग

नई दिल्ली (जेएनएन)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन JioPhone की प्री-बुकिंग्स आज से शुरु हो रही हैं। इसी बीच कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स की भी घोषणा कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर JioPhone के फीचर्स को सार्वजनिक किया गया है। इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक और जियोटीवी जैसी एप्स प्री-इंस्टॉल्ड होंगी। वहीं, इस फोन को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 2,500 रुपये में नया फोन लेकर आ सकती है। साथ ही डाटा और वॉयस मिनट बंडल भी पेश किए जाएंगे। एयरटेल का यह सस्ता स्मार्टफोन सितम्बर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में आ सकता है।

JioPhone के फीचर्स:

यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

JioPhone की खासियत:

इसमें जियो अस्सिटेंट भी दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स वॉयस कमांड देकर मैसेज भेज पाएंगे। यह अंग्रेजी और हिंदी भाषा में काम करेगा। इस फोन को जियो मीडिया केबल की मदद से टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फोन में हिंदी, गुजराती, बांग्ला, मराठी समेत 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

कैसा होगा एयरटेल स्मार्टफोन?

एयरटेल के प्लान्स से अवगत एक सीनियर इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव के अनुसार- एयरटेल की कुछ हैंडसेट निर्माताओं से बातचीत हो रही है। कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लाने का लक्ष्य रख रही है, जिसकी कीमत 2,500 रुपये के करीब हो। इसी के साथ बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी परफॉरमेंस कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो इस स्मार्टफोन में उपलब्ध हो सकते हैं। इसी के साथ कंपनी बातचीत के एडवांस चरण में है।

यह भी पढ़ें:

iPhone 8 512 जीबी स्टोरेज के साथ 12 सितंबर को हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

गूगल प्ले स्टोर पर 500 से ज्यादा एप्स में मैलवेयर से प्रभावित, जानें कैसे बचें

6000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस