सिंगल सिम सपोर्ट वाले जियो 4जी फीचर फोन की इस तरह होगी घर पर डिलीवरी
जियो 4जी फीचर फोन सिंगल सिम को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें जियो के अलावा और कोई सिम इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन के साथ लाइफटाइम अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री दी जा रही है। इस फोन की कीमत शून्य रखी गई है। इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा। आपको बता दें कि यह सिंगल सिम वाला फोन है। इसमें केवल जियो सिम ही काम करेगी। ऐसे में यूजर्स इस फोन के साथ दूसरे ऑपरेटर्स की सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
जियो की पुरानी सिम का कर पाएंगे इस्तेमाल:
कंपनी के मुताबिक, अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो यह जरुरी नहीं है कि आपको नई सिम भी खरीदनी हो। अगर आपके पास जियो की पुरानी सिम है तो उसे भी इस फोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फोन में 2जी या 3जी सिम काम नहीं करेगी। डिलीवरी के समय यह डिवाइस ओपन और खाली होगी।
घर पर डिलीवर किया जाएगा फोन:
बताय जा रहा है कि कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन डिलीवर कर सकती है। यूजर्स फोन को रिटेल स्टोर, ऑनलाइन या एप में जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके बाद फोन सीधे यूजर के शिपिंग एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा।
डाटा से होगी कॉलिंग:
आपको बता दें कि इस फोन में Volte सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में इस फोन से डाटा के जरिए कॉलिंग की जा सकेगी। इसके लिए यूजर्स को डाटा रिचार्ज कराना आवश्यक होगा। अगर ग्राहक फोन में हर महीने रिचार्ज नहीं कराते हैं तो वो फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं।
रिलायंस जियो के नए प्लान:
1- 153 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही 4जी डाटा भी दिया जाएगा। इसमें 500 एमबी डाटा की डेली लिमिट दी गई होगी। इसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस हो जाएगी।
2- 23 रुपये का प्लान एक छोटा रिचार्ज पैक है। इसके तहत यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल्स, एसएमएस और अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 2 दिन की होगी।
3- 53 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 हफ्ते की वैधता दी जाएगी। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इसके साथ जियो एप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
गूगल पिक्सल और आईफोन 8 की जानकारी हुई लीक, देखें तस्वीरें
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी इन स्मार्टफोन्स की बिक्री, मिलेगा 100 जीबी तक अतिरिक्त डाटा
बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स