John McAfee ने दुनिया को दिखाया प्राइवेसी फोन, किया हैकप्रूफ होने का दावा
'John McAfee Privacy Phone' को इस साल के बाद लॉन्च किया जा सकता है
By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 02 May 2017 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन आज के समय में हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभा रहा है। टेक्नोलोजी के इस जमाने में आज इन स्मार्टफोन्स से आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते है। लेकिन हमारी लाइफ जितनी हाई टेक होती जा रही है, उतना ही साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक हैक प्रूफ स्मार्टफोन को बनाया गया है, जो जल्द ही पेश हो सकता है।
जानकारी के अनुसार दुनिया की दिग्गज एंटीवायरस सॉफ्टवेयर McAfee के फाउंडर जॉन McAfee इसी विषय को लेकर तैयारियां कर रहे है। कंपनी ने बताया कि वो दुनिया का पहला हैक प्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें स्मार्टफोन के बैक में एक खास तरह का स्विच दिया होगा, जिसके जरिये इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर को फिजिकल रूप से डिस्कनेक्ट किया जा सकेगा।
कंपनी ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन की फोटो भी शेयर की है। तस्वीर में John McAfee के हाथों में यह फोन देखा जा सकता है। McAfee के प्लान के मुताबिक, 'John McAfee Privacy Phone' को इस साल के बाद लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में बेस्ट सिक्योरिटी ऑप्शन मौजूद होंगे। वहीं एक खबर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत 1,100 डॉलर (लगभग 71000 रुपये) हो सकती है।The John McAfee Privacy Phone, by MGT - first prototype. World's first truly private smartphone. You gonna love it. pic.twitter.com/n06CuO3Jay
— John McAfee (@officialmcafee) 25 April 2017
यह भी पढ़ें: