Move to Jagran APP

नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो जरूर रखें इन 6 बातों का ख्याल

जब लोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच असमंजस में पड़ जाते हैं तो उनके लिए टैबलेट एक बेस्ट ऑप्शन होता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2016 04:00 PM (IST)
नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो जरूर रखें इन 6 बातों का ख्याल
जब लोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच असमंजस में पड़ जाते हैं तो उनके लिए टैबलेट एक बेस्ट ऑप्शन होता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने पीसी को टैबलेट से एकस्चेंज किया है। ऐसे में हम आपको 6 चीजें बताने जा रहे हैं जो आपको टैबलेट खरीदते समय दिमाग में रखनी चाहिए।

1. टैबलेट का क्या है यूज?

ये एक ऐसी डिवाइस है जिससे कंप्यूटर और स्मार्टफोन के सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। कुछ लोगों के लिए ये एक एंटरटेनमेंट डिवाइस है जिसपर गेम खेलने और मूवी देखने का आनंद लिया जा सकता है। कुछ लोग इसके साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड को कनेक्ट कर देते हैं जिससे ये एक मिनी कंप्यूटर बन जाता है। आज के समय में टैब्स 7 इंच, 8 इंच, 8.9 इंच, 10 इंच और 12 इंच के आते हैं। इसमें अलग-अलह तरह की स्क्रीन दी गई होती हैं जैसे एलईडी, आईपीएस, रेटीना, एलसीडी, एमोलेड।

2- ऑपरेटिंग सिस्टम

टैबलेट का चलन एपल आईपैड के बाद शुरु हुआ जिसे एंड्रायड ने फॉलो किया और इसके बाद विंडोज ने भी अपने टैबलेट लांच किए। सभी अपने-अपने ओएस पर काम करते हैं। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो आमतौर पर टैबलेट्स में 16 जीबी से 32 जीबी की स्टोरेज होती है। वहीं, अगर एपल की बात की जाए तो इसमें अब 64 जीबी और 128 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन हैं।

3- कनेक्टिविटी

अगर कनेक्टविटी की बात की जाए तो टैबलेट्स में ब्लूटूथ, वाइ-फाइ जैसे फीचर्स दिए गए होते हैं। काफी टैब्स सेलूलर सपोर्ट के साथ भी आते हैं। कुछ टैब्स में सिम ऑप्शन भी दिया होता है।

4- कैमरा

कुछ समय पहले तक टैबलेट्स में कैमरा नहीं दिया जाता था लेकिन आज के समय में टैबलेट्स कैमरा से लैस हैं। अगर आप फोटोज के लिए टैब लेना चाहते हैं तो एक बेहतर कैमरा टैब लीजिए जो आपकी वन टाइम इंवेस्टमेंट होगा।

5- एक्सेसरीज

टैबलेट्स के कई एक्सेसरीज आते हैं। जैसे ब्लूटूथ कीबोर्ड, कीबोर्ड डॉक आदि। जिसके जरिए आप अपने टैबलेट को कंप्यूटर में तब्दील कर सकते हैं।

6- सर्विस

एपल अपनी सर्विस के लिए जाना जाता है। अगर आपके टैबलेट में कोई भी मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है तो एपल टैबलेट को रिफलेस कर देता है।

यह भी पढ़े,

एयरटेल ने स्वीकारी रिलयांस जियो की चुनौती, यूजर्स को मिलेगा 5 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

एक हफ्ते में 100 करोड़ के बिके लेनोवो वाईब के5 नोट