Move to Jagran APP

250 रुपये से चालू और 4 एमबीपीएस तक स्पीड देने वाले ये हैं बीएसएएनएल के कुछ उम्दा डाटा प्लान

रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल कंपनी ने कुछ प्लान्स लांच किए थे जिनमें 4जी प्लान शामिल हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2016 05:00 PM (IST)
Hero Image

रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल कंपनी ने कुछ प्लान्स लांच किए थे जिनमें 4जी प्लान शामिल हैं। कंपनी यूजर्स को सस्ते में बेहतर सर्विस मुहैया कराना चाहती है। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही अन्य टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को बांधे रखने की कोशिश में कई आकर्षक प्लान पेश कर रही हैं। तो चलिए हम आपको बीएसएनएल के टॉप 5 इंटरनेट प्लान्स के बारे में बता देते हैं जिनमें कम दाम में ज्यादा डाटा मिलेगा। प्राप्त खबरों की मानें तो इन प्लान्स को लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है।

प्लान 1:

प्लान का नाम- Experience Unlimited BB 249
महीने का रिचार्ज- 249 रुपये
स्पीेड- 2Mbps

प्लान 2:

प्लान का नाम- BBG ULD 499
महीने का रिचार्ज- 499 रुपये
स्पीेड- 2जीबी डाटा तक 2Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 3:

प्लान का नाम- BBG ULD 545*
महीने का रिचार्ज- 545 रुपये
स्पीेड- 3जीबी डाटा तक 2Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 4:

प्लान का नाम- BBG ULD 795
महीने का रिचार्ज- 795 रुपये
स्पीेड- 10जीबी डाटा तक 2Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 5:

प्लान का नाम- BBG ULD 1445**
महीने का रिचार्ज- 1,445 रुपये
स्पीेड- 30जीबी डाटा तक 4Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 6:

प्लान का नाम- BBO ULD 799
महीने का रिचार्ज- 799 रुपये
स्पीेड- 10जीबी डाटा तक 2Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 7:

प्लान का नाम- BBO ULD 1199
महीने का रिचार्ज- 1,199 रुपये
स्पीेड- 30जीबी डाटा तक 4Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

प्लान 8:

प्लान का नाम- BBG ULD 1491
महीने का रिचार्ज- 1,491 रुपये
स्पीेड- 40जीबी डाटा तक 2Mbps
स्पीड अनलिमिटेड स्पीड- 1Mbps

यह भी पढ़े,

स्मार्टफोन चलाने के लिए जरूरी हो जाएगा आधार कार्ड? सरकार ने दिए गूगल और एप्पल को निर्देश

एप्पल आईफोन 6एस, 6एस प्लस, एसई के दामों में हुई 22000 रुपये की कटौती

अब बिना 1 रुपया भी अधिक खर्च किए खरीद सकते हैं ईएमआई पर स्मार्टफोन