Move to Jagran APP

किस स्मार्टफोन का कैमरा है सबसे बेस्ट, जानें यहां

आमतौर पर लोग जब फोन लेने जाते हैं तो वो सबसे पहले फोन का कैमरा खोल कर देखते हैं कि इस फोन से फोटो कैसी आती हैं। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2016 10:15 AM (IST)
Hero Image

किसी को स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा लगता है तो किसी को लुक, किसी को बैटरी बैकअप से ज्यादा प्यार होता है तो किसी को स्मार्टफोन की कीमत से। जी हां, हर कोई अपने हिसाब से अपना स्मार्टफोन लेना पसंद करता है। सभी को कम दाम में बेहतर स्मार्टफोन चाहिए होता है। आमतौर पर लोग जब फोन लेने जाते हैं तो वो सबसे पहले फोन का कैमरा खोल कर देखते हैं कि इस फोन से फोटो कैसी आती हैं। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं, कुछ ऐसे स्मार्टफोन के ऑप्शन्स जिनकी कीमत 15000 रुपये तक की है। मिडरेंज में ये फोन बेहतरीन कैमरा की सूची में रखे गए हैं।

Lenovo zuk z1

13499 रुपये वाले इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे से काफी शार्प और डिटेल फोटोज आती हैं। कम रोशनी में भी तस्वीर काफी अच्छी आती है। आपको बता दें कि रियर कैमरा 60 फ्रेम प्रति सेंकेड से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। ऐसे में वीडियो और फोटो दोनों के लिए ही ये फोन काफी बेहतरीन है।

Asus zenfone max (2016)

10000 रुपये से भी कम कीमत वाला ये फोन महंगे स्मार्टफोन्स से कई मायनों में बेहतर है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ ये फोन 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। इस फोन का कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेंकेड से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। आपको ये भी बता दें कि इस फोन से मैक्रो शॉट्स काफी अच्छे आते हैं।

पढ़े, स्मार्टफोन्स के आने से पहले ये फोन्स थे आप सभी के लिए खास, देखें कितने है आपको याद

Moto G4 plus

फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स और एफ/2.0 अपर्चर के साथ इस फोन में 16 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। ज्यादा रोशनी में इसकी फोटोज काफी अच्छी आती हैं। इसके साथ ही इसमें बेहतर क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती हैं। इस फोन की कीमत 13499 रुपये है।

Lenovo vibe S1

डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल कैमरा सेटअप के साथ 8 एमपी सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों ही कैमरों से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है। कम और ज्यादा रोशनी में फोटोज काफी अच्छी ली जा सकती हैं। आपको बता दें कि इस फोन की कीमत 12999 रुपये है।

पढ़े, घर बैठे ही यह गैजेट पानी से बना देगा ठंडी ठंडी बीयर!

Xiaomi redmi note 3

9999 रुपये वाला ये स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन है। 9999 रुपये की कीमत वाला ये फोन वाइड एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है। इस फोन से भी काफी डिटेल फोटोग्राफी की जा सकती हैं। यही नहीं, 1080 पिक्सल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।