इस फोन की कैमरा क्वालिटी जान कर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें
क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा और ब्रांडेड मोबाइल कौन सा है। जिसके स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार हैं और कैमरा लाजवाब
क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा और ब्रांडेड मोबाइल कौन सा है। जिसके स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार हैं और कैमरा लाजवाब। नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं। ये फोन है Apple iPhone 6S Plus, जी हां, ये फोन भारत का सबसे महंगा फोन है। ये फोन भारत में इंपोर्ट करके लाया जाता है। 115200 रुपये की कीमत वाला iPhone 6S Plus ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-बे पर ये स्मार्टफोन लिस्टेड है। 1 साल की वारंटी के साथ आने वाला iPhone 6S Plus काफी बेहतरीन है।
पढ़े, इन सभी कंपनियों को सैमसंग दी करारी मात, 2016 की पहली तिमाही में ही बिके 8.15 करोड़ स्मार्टफोन- रिपोर्ट128 जीबी वेरिएंट वाले Apple iPhone 6S Plus में कोई कमी नहीं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा। जी हां, इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अरे जनाब! कहने को ये 12 मेगापिक्सल है लेकिन ये 32 मेगापिक्सल के वाली तस्वीरे खींचता है। इस फोन का कैमरा ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। हाई क्वालिटी की तस्वीरों के साथ-साथ ये शार्प वीडियो शूट करने में भी पूरी तरह से सक्षम है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 जीबी रैम, 4जी एलटीई, एचडी रिकॉर्डिंग, ब्लूटुथ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।