जियो, एयरटेल या आइडिया कौन सा प्लान सबसे सस्ता और बेहतर, यहां जानिए
रिलायंस जियो ने फिर से अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया है ताकि अपने ग्राहकों को और ज्यादा फायदा दे सके
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो ने फिर से अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया है ताकि अपने ग्राहकों को और ज्यादा फायदा दे सके। यह प्लान तब आए हैं जब जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने वाला है। इसके नए प्लान अब भी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लिए चुनौती हैं। हम आपको बताते हैं कि जियो के अलावा एयरटेल और अन्य कंपनियों के वो प्लान जो देंगे कम में ज्यादा का फायदा।
रिलायंस जियो:
309 रुपये: इस प्लान के माध्यम से यूजर को अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस के आलाव 56 दिनों तक रोज 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
349 रुपये: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ 20 जीबी डाटा 56 दिनों के लिए।
399 रुपये: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ रोज 1 जीबी डाटा 84 दिनों तक।
599 रुपये: अनलिमिटेड कॉलिंग/एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डाटा 56 दिनों तक।
एयरटेल:
244 रुपये: एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डाटा हर रोज 70 दिनों तक
399 रुपये: अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डाटा रोज 56 दिनों तक
349 रुपये: अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी डाटा रोज 28 दिनों तक
549 रुपये: अनलिमिटेड कॉल्स, 1.25 जीबी डाटा रोज 4जी हैंडसेट में 28 दिनों तक
वोडाफोन:
257 रुपये: अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी 3जी/4जी डाटा 28 दिनों के लिए
352 रुपये: अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए
आइडिया:
347 रुपये: अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डाटा 70 दिनों के लिए
बीएसएनएल:
333रुपये: 3 जीबी डाटा हर रोज 90 दिनों के लिए, कोई कॉल और एसएमएस नहीं
444 रुपये: 4 जीबी डाटा हर रोज 90 दिनों के लिए, कोई कॉल और एसएमएस नहीं
666 रुपये: अनलिमिटेड कॉल्स और 2 जीबी डाटा हर रोज 60 दिनों तक
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन सेल: कहीं 80 फीसद का डिस्काउंट तो कहीं मिल रहा एक पर एक फ्री