कोटक महिंद्रा मानसून बोनंजा ऑफर: 50 फीसदी रियायत के साथ अब कम ब्याज दर पर मिलेगा होम और बिजनेस लोन
वैसे तो आजकल स्मार्टफोन और डिवाइस बनाने वाली कंपनियां ही ऑफर निकाल रही है लेकिन इस कड़ी में बैंक भी पीछे नहीं है
वैसे तो आजकल स्मार्टफोन और डिवाइस बनाने वाली कंपनियां ही ऑफर निकाल रही है लेकिन इस कड़ी में बैंक भी पीछे नहीं है। कोटक महिंद्रा बैंक मानसून ऑफर के साथ पेश हुआ है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं के लिए बैंक ने होम लोन और बिजनेस लोन पर ब्याज दर कम कर दिए हैं। यही नहीं, इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी 25 फीसदी की रियायत दी गई है और फोरक्लोजर फीस को भी माफ कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये ऑफर 10 सितंबर तक लागू रहेगा।
बैंक ने एक औपचारिक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि उपभोक्ता 9.35 फीसदी की ब्याज दर पर होमलोन ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर 25 फीसदी की छूट भी मिलेगी और कोटक महिंद्रा बैंक का पार्टनर कोटक महिंद्रा प्राइम प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी छूट देगा। वहीं, बैंक ने ये भी कहा है कि नए उपभोक्ताओं को क्लब महिंद्रा, पिजा हट, बुक माई शो और यात्रा से गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे।
बैंक के वरिष्ठ ईवीपी एंड हेड (पर्सनल एसेट्स) सुमित बाली ने बताया कि अच्छा मानसून देश की अर्थव्यवस्था के लिए हमेशा सकारात्मक ही होता है जिसेक चलते हम उपभोक्ता को बचत खाते पर अधिक ब्याज दर के अतिरिक्त होम लोन, बिजनेस लोन और कार लोन पर विशेष डील दे रहे हैं।
यह भी पढ़े,
मात्र 99 रुपये में इस एप के जरिए एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा 1 साल तक अनलिमिटेड इंटरनेट
सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमतों में हुई 6000 रुपये की कटौती
3150 एमएएच की बैटरी वाला जियोनी का ये फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता