Diwali Mi Sale: आज आखिरी दिन, 1 रुपये में खरीदिए शाओमी के ये 4जी स्मार्टफोन्स
फेस्टिव सीजन में यूजर्स को कम कीमत में स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी की फेस्टिव सेल का आज आखिरी दिन है। कंपनी ने सेल के पहले दो दिन के दौरान 1 रुपये में 12 प्रोडक्ट्स की बिक्री की है। अगर आपने अभी तक इस सेल में हिस्सा नहीं लिया है तो आज आपके पास आखिरी मौका है। 1 रुपये की फ्लैश सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी।
किन प्रोडक्टस पर मिलेगी छूट:पहली सेल के दौरान रेडमी 4 का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, मी बिजनेस बैकपैक 1,499 रुपये और मी वीआर प्ले 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप सुबह 11 बजे की सेल मिस कर देते हैं तो शाम 5 बजे आयोजित होने वाली सेल में रेडमी 4ए (2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज) को 5,999 रुपये में, मी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी को 1,299 रुपये में और मी सेल्फी स्टिक को 699 रुपये में खरीद सकते हैं। ये सभी प्रोडक्ट 1 रुपये की सेल में भी शामिल होंगे।
अब जाहिर है कि एक साथ हजारों यूजर्स इस सेल में हिस्सा लेंगे। ऐसे में अगर आप उनसे पहले ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।
- अपने मी अकाउंट को लॉगइन करें।
- अपनी कार्ड डिटेल्स को पहले ही अपडेट कर लें।
- सभी प्रोडक्टस के अलावा जो प्रोडक्ट आपको खरीदना है उसपर फोकस करें।
- जैसे ही सेल शुरू हो उसे कार्ट में एड कर दें। इसके बाद चेकआउट के लिए यूजर्स के पास 2 घंटे का समय होगा।
- ध्यान रहे की सभी प्रोडक्ट लिमिटेड हैं। ऐसे में यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
इसके अलावा आईफोन 8 खरीदने के लिए अगर आप किसी बड़े ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। लेकिन किसी बड़े ऑफर का फायदा लेने के लिए आपके पास सिर्फ आज ही का समय है। आप आज मात्र 54,000 रुपये में आईफोन 8 के मालिक बन सकते हैं।
ऑफलाइन बनाम ऑनलाइन:
आज से आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध हैं। अगर आपका प्लान इनमें से किसी फोन को लेने का है और आप किसी अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं। या आप इस असमंजस में है की आईफोन को ऑनलाइन लेना फायदेमंद होगा या ऑफलाइन। तो हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
ऑनलाइन ऑफर्स:
एप्पल ने हाल में लॉन्च किए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस और आईफोन X की बिक्री बढ़ाने के लिए रिलायंस जियो के साथ करार किया है। इसके तहत आईफोन की प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैशबैक और 70 फीसद बायबैक ॉऑफर मिलेगा।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: