Move to Jagran APP

जल्‍द ही एंड्रायड फोन लेकर आएगा नोकिया

2016 में नोकिया दोबारा स्‍मार्टफोन मार्केट में कदम रखने जा रहा है, इस बार यह गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम का उपयोग करेगा।

By Monika minalEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2016 10:40 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। यह बात अब छिपी नहीं है कि फोन के बाजार में काफी समय तक राज करने वाले नोकिया ने अपना फोन बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया है, इसके बावजूद इससे दोबारा स्मार्टफोंस बेचने की उम्मीदें कायम हैं। और अब इसी उम्मीद को साकार करते हुए 2016 में नोकिया दोबारा स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने जा रहा है, इस बार यह गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करेगा।

फ्रांस की एक वेबसाइट पर लीक हुए फोन के एक इमेज से यह इशारा मिला है कि नोकिया का पहला एंड्रायड फोन जल्द ही आ रहा है।

इस इमेज के अनुसार फोन में रबड़ लाइंस के साथ मेटल बॉडी होगी जैसा कि हमें iPhone में देखने को मिलता है। इमेज से इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि यह फोन आकर्षक डिजायन वाला होगा।

गत वर्ष नोकिया के CEO राजीव सूरी ने कहा था कि नोकिया दोबारा से मोबाइल फोंस बनाएगा। हालांकि यह पहले से कुछ अलग बिजनेस मॉडल को फॉलो करेगा। इस बार नोकिया फोंस बनाने के बाद सीधा मार्केट में नहीं उतरेगा बल्कि यह केवल फोंस को डिजायन करेगा और निर्माण व बेचने का काम इसके पार्टनर्स करेंगे।