Move to Jagran APP

लीईको एलई2 की लांचिग से पहले एलई 1एस की कीमत में हुई कटौती

बहुत जल्द ही LeEco का एक नया मॉडल LE2 लांच होने जा रहा है। इसी के चलते कंपनी ने Le 1s के दामों में 1000 रुपये की कटौती की है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 11:18 AM (IST)
Hero Image

बहुत जल्द ही LeEco का एक नया मॉडल LE2 लांच होने जा रहा है। इसी के चलते कंपनी ने Le 1s के दामों में 1000 रुपये की कटौती की है। आपको बता दें कि LE2, Le 1s का अपग्रेडेड वर्जन है। एक महीने पहले चीन में लांच हुआ ये फोन बहुत जल्द भारत में लांच होगा जिसकी कीमत 13000 से 14000 के बीच होगी। प्राप्त खबरों की मानें तो अपने नए स्मार्टफोन की जगह बनाने के लिए ही Le 1s के रेट्स में कटौती की है। कटौती के बाद Le 1s 9999 रुपये का हो गया है। तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि LE2 की कीमत 13000 हो सकती है।

पढ़े, ये क्या! लांच से पहले ही भारत में ऑनलाइन उपलब्ध हुआ लीईको एलई2

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट का अल्ट्रा पावरफुल प्रोसेसर लगा है और साथ ही 3 जीबी की रैम भी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में एलटीई, यूएसबी टाइप सी और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। वहीं, भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला मेजू एम3 नोट और शाओमी रेडमी नोट 3 से होगा। प्राप्त खबरों की मानें तो LE2 में 16 एमपी कैमरा और 8 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमर दिया गया है जो LE2 को Meizu M3 Note और the Xiaomi Redmi Note 3 से बेहतर है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि LE2 के फीचर्स इन दोनों फोन से करीब 50 से 60 फीसदी तक बेहतर है।

यही नहीं, इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा भी एक फोन है जिसका मुकाबला LE2 को करना पड़ेगा। 4 जीबी रैम के लांच हुआ स्मार्टफोन Yu Yunicorn जिसकी कीमत 12999 रुपये है, LE2 को कड़ी टक्कर दे सकता है। Yu Yunicorn, Meizu M3 Note, Xiaomi Redmi Note 3 बैटरी के मामले में LE2 से बेहतर हैं क्योंकि ये तीनों ही फोन 4एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।