LeEco mega sale शुरु, 12000 रुपये के स्मार्टफोन पर 11110 रुपये का फायदा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको आज भारत में मेगा सेल का आयोजन कर रही है। कंपनी ने इस सेल के दौरान 100 करोड़ की बिक्री होने की उम्मीद जताई है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने यूजर्स के लिए भारत में मेगा सेल का आयोजन किया है। कंपनी ने इस सेल के दौरान 100 करोड़ की बिक्री होने की उम्मीद जताई है। इस मेगा सेल का नाम 'EPIC 919' रखा गया है। एलईईको के सीओओ अतुल जैन ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने चीन में 'EPIC 919' का आयोजन किया था जिसमें एक दिन में ही 5,00,000 स्मार्टफोन बेचे गए थे। इसी के चलते कंपनी भारत से भी ठीक ऐसे ही प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रही है।
कहां और कैसे मिलेगा ऑफर?24 घंटों के लिए आयोजित हुई इस मेगा सेल 'EPIC 919' में स्मार्टफोन्स और टेलीविजन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के लिए यूजर्स को LeMall.com और Flipkart पर जाना होगा। यहां यूजर्स अपने मनपसंद के स्मार्टफोन पर भारी छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं एचडीएफएसी बैंक के ग्राहकों को अलग से 10 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है।
किन-किन गैजेट्स पर मिलेगी छूट?
एलईईको कंपनी ने इस साल की शुरुआत यानि जनवरी में भारतीय बाजार में कदम रखा था। अतुल जैन के मुताबिक कंपनी की इस साल के आखिरी यानि दिसंबर तक भारत के 65 शहरों में करीब 8000 ऑउटलेट्स खोलने की योजना है। इसके साथ ही अतुल जैन ने ये भी कहा कि सितंबर तक कंपनी 4000 आउटलेट्स भारत में खोलेगी जो दिसंबर तक 8000 कर दिए जाएंगे। इस समय कंपनी ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 10 फीसदी स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है जो दिसंबर 2017 तक 40 से 50 फीसदी हो जाएगा। कंपनी ने भारत में अपने स्टोर्स खोलेने के लिए एफआईपीबी से स्वीकृति मांगी है।
यह भी पढ़े,
250 रुपये से चालू और 4 एमबीपीएस तक स्पीड देने वाले ये हैं बीएसएएनएल के कुछ उम्दा डाटा प्लान
स्मार्टफोन हो या कार, गुम या चोरी हो जाने पर इस तरह लगाएं लोकेशन का पता
इस तरह रखें पेनड्राइव का पासवर्ड, न होगा हैक न होगा डाटा चोरी