टॉप पर है यह बजट स्मार्टफोन, बिका देश में सबसे ज्यादा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लीको का हैंडसेट Leeco Le 1s ने देश में बिक्री का एक नया कीर्तिमान बनाया है।यह स्मार्टफोन 10 हजार से 15 हजार रूपए की रेंज में सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला फोन बन चुका है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 02 May 2016 04:56 PM (IST)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लीको का हैंडसेट Leeco Le 1s ने देश में बिक्री का एक नया कीर्तिमान बनाया है।यह स्मार्टफोन 10 हजार से 15 हजार रूपए की रेंज में सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला फोन बन चुका है।
वर्ल्ड मार्केट सर्वे की कंपनी आईडीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में देश में 243 स्मार्टफोन बिक रहे है और इनमें 10999 रुपये की कीमत वाले लीको 1एस की बिक्री फरवरी में सर्वाधिक हुई है। पढ़े: अब बिना पुलिस की मदद के खोज निकालें कहां है आपका अनजान कॉलर
गौरतलब है कि जनवरी में इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया गया था और इसके लिए बिक्री से पूर्व तकरीबन 20 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए और इसे दो लाख से भी ज्यादा ऑर्डर तीन फ्लैश सेल में मिले।