21 एमपी कैमरा, क्विक चार्जिंग सपोर्ट वाले लेईको एलई 2 एलई मैक्स 2 की दूसरी फ्लैश सेल आज
एलई 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे और एलई मैक्स 2 की फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जून से शुरू हो चुके हैं
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2016 11:56 AM (IST)
लेईको के एलई 2 और एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन की दूसरी फ्लैश सेल आज से शुरू होगी। 11,999 रुपये वाला एलई 2 और 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज से लैस एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और एलईमॉल के जरिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आयोजित की थी।
कंपनी ने हाल ही में अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को भारत में लांच किया था। पिछली सेल की तरह ही एलई 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे और एलई मैक्स 2 की फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जून से शुरू हो चुके हैं और सेल शुरू होने के एक घंटे पहले तक खुले रहेंगे।
याद दिला दें कि दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है। दोनों फोन वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेंगे।
एलई मैक्स 2 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले है। यह फोन फ्लैगशिप 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आता है। रैम 4/6 जीबी है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। एलई मैक्स 2 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दी गई 3100 एमएएच की बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
लेईको एलई 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है| फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है| डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ एलई 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर एलई मैक्स 2 की तरह ही हैं।