Move to Jagran APP

8 जीबी रैम के साथ जल्द लांच हो सकता है ये दमदार स्मार्टफोन

एलईईको कंपनी एक बार फिर से ऐसा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है जो सभी स्मार्टफोन्स का रिकॉर्ड तोड़ सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2016 10:45 AM (IST)

एलईईको कंपनी एक बार फिर से ऐसा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है जो सभी स्मार्टफोन्स का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। दरअसल, इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम दी गई है। अगर कंपनी इतनी रैम के साथ फोन लांच करेगी तो ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन जाएगा जिसमें इतनी दमदार रैम है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी इसे एलईईको ली2एस (LeEco Le2S) नाम से लांच कर सकती है।

इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों के आधार पर ये फोन मेटल बॉडी से बना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश से लैस 16 एमपी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा है।

यही नहीं, इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन 64 बिट डेका कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 चिपसेट से लैस है। इसके सथी ही इसमें माली टी880, एमपी4, जीपीयू दिए गए हैं। 32 जीबी की नॉन एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0, 4जी एलटीई, 3जी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

अरे वाह! 28000 रुपये का ये फोन मिल रहा है बिल्कुल फ्री

नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो जरूर रखें इन 6 बातों का ख्याल

तोड़ू कैमरा बैटरी और प्रोसेसर के साथ ये हैं कुछ बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स