महज 15 मिनट में लेनोवो के6 पावर के बिके 35000 हैंडसेट्स
लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन की दूसरी सेल मंगलवार को आयोजित की गई थी, जिसमें महज 15 मिनट में 35000 हैंडसेट्स बिक गए
नई दिल्ली। लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन की दूसरी सेल मंगलवार को आयोजित की गई थी, जिसमें महज 15 मिनट में 35000 हैंडसेट्स बिक गए। यह जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने दी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस फोन को लॉन्च किए केवल 7 दिन ही हुए हैं और अब तक 17 लाख हैंडसेट्स की बिक्री हो चुकी है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस फोन की तीसरी सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये हैं।
Lenovo K6 Power के फीचर्स:इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगप्रिंट सेंसर दी गई है। ये फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।