6999 रुपये की कीमत वाले लेनोवो के5 की अमेजन पर पहली फ्लैश सेल, हुए 4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन्स
Lenovo Vibe K5 की पहली फ्लैश सेल आज से शुरु हो रही है। जी हां, Lenovo Vibe K5 की फ्लैश सेल आज दोपहर 2 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरु की जाएगी
Lenovo Vibe K5 की पहली फ्लैश सेल आज से शुरु हो रही है। जी हां, Lenovo Vibe K5 की फ्लैश सेल आज दोपहर 2 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि इसके लिए 13 जून से रजिस्ट्रेशन शुरु किए गए थे और सोमवार तक करीब 400000 लोगों ने इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए हैं।
पढ़े, इंतजार खत्म! भारत में आज लांच होगा धमाकेदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुआवे Honor 5C बजट स्मार्टफोनVibe K5 की स्पेसिफिकेशन्स:
1. Vibe K5 में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है।
2. इसके साथ ही ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर से लैस है।
3. इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
4. फोटोग्राफी के लिए Vibe K5 में एलईडी फ्लैश और ऑटोफोक्स के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है।
5. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Vibe K5 में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1 लो एनर्जी, ए-जीपीएस/जीपीएस, जीपीआरएस, 3जी, 4जी आदि दिए गए हैं।
6. इसके साथ ही Vibe K5 2750 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 4जी नेटवर्क पर 322 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगा और 3जी नेटवर्क पर 15 घंटे का टॉकटाइम देगा।
7. प्लेटिनम सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और ग्रेफाइट ग्रे कलर में उपलब्ध ये फोन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
8. यही नहीं, ये फोन aluminium casing को सपोर्ट करता है और इसमें Dolby Atmos भी दिए गए हैं।