Move to Jagran APP

लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, 4जीबी रैम और 3500 एमएएच बैटरी से है लैस

लेनोवो ने अपने जेड2 प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 10:08 AM (IST)
Hero Image
लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, 4जीबी रैम और 3500 एमएएच बैटरी से है लैस

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो ने अपने जेड2 प्लस हैंडसेट की कीमत में कटौता कर दी है। फोन के 32जीबी वेरिएंट पर 3000 रुपये कम कर दिए गए हैं। जेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये थी, जो कटौती के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन के 64जीबी वेरिएंट पर 2500 रुपये की कटौती की गई है। कटैती के बाद यह फोन 17,499 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 19,999 रुपये थी। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Lenovo z2 plus के फीचर्स:

लेनोवो जेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस फ़ोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।