गूगल ने बनाई स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाली ये अनोखी जैकेट, जानें क्या हैं खासियतें
गूगल ने Levi’s के साथ मिलकर एक अनोखी स्मार्ट जैकेट बनाई है। इसकी कीमत 350 डॉलर यानी लगभग 23,000 रूपये होगी
नई दिल्ली। गूगल ने Levi’s के साथ मिलकर एक अनोखी स्मार्ट जैकेट बनाई है। इसकी खासियत यह है कि ये जैकेट स्मार्टफोन से कनेक्टेड है। यानि अगर यूजर को कोई कॉल करेगा, तो उसे स्मार्टफोन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये स्मार्ट जैकेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI से लैस है। गूगल के प्रोजेक्ट जैकार्ड (Jacquard) का पहला कमर्शियल कनेक्टेड जैकेट है। यह टचक्रीन तकनीक से लैस होगा। यह जैकेट उसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी घोषणा पिछले साल गूगल ने की थी। इसकी कीमत 350 डॉलर यानी लगभग 23,000 रूपये होगी।
आपको बता दें कि यह जैकेट इस साल के आखिरी तक मार्किट में उपलब्ध करा दी जाएगी। इस जैकेट को कंडक्टीव फाइबर्स से तैयार किया गया है। यह जैकेट यूजर के स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टेड होगी। यही नहीं, गूगल ने अपने प्रोजेक्ट जैकार्ड (कम्यूट्यर ट्रैकर जैकेट) का वीडियो टीजर भी जारी किया है। यह जैकेट बाइक राइडर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इससे फोन की नोटिफिकेशन्स के साथ रास्ते का पता भी चल जाएगा।
गूगल के इस नए प्रोजेक्ट के तहत रोजमर्रा की जरूरत में इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे कपड़े या फर्नीचर को एक टच इंटरफेस में बदलने की योजना बनाई है। यह जैकट इस प्रोजेक्ट का पहला बड़ा लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़े,
BSNL ने लॉन्च किया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र 156 रुपये में मिल रहा है 7 जीबी डाटा
ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कंपनियों से सेवा में कमी की शिकायत पर मांगा जवाब
रिलायंस ने पेश किया Joy of Holi ऑफर, 49 रुपये में मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग