अप्रैल में भारत आ रहा दो रियर कैमरे से लैस स्मार्टफोन ‘LG G5’
LG अपने नेक्सट जेनरेशन के फ्लैगशिप फोन G5 को भारत में लांच करने वाला है, जो डुअल रियर कैमरे से लैस होगा।
By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 08:55 AM (IST)
LG अपने नेक्सट जेनरेशन का फ्लैगशिप फोन भारत में लांच करने वाला है, दूसरे शब्दों में भारत में दूसरी तिमाही तक दो रियर कैमरे से लैस फोन ‘G5’ को लांच किया जाएगा।
इस वर्ष के अप्रैल माह में G5 का अनावरण करेगी जो हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित MWC इवेंट में बताया गया है। वर्ष 2016 के लिए G5 ही LG का फ्लैगशिप फोन होगा। यह दुनिया का पहला कामर्शियल मॉड्यूलर स्मार्टफोन है और यह एक रिमूवेबल बॉटम के साथ आ रहा है जिसमें बैटरी लगी है।दो रियर कैमरा और आकर्षक फीचर्स के साथ LG लाया LG G5 स्मार्टफोन LG G5 में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS डिस्प्ले है जिसमें 440 x 2560 पिक्सल रेज्योलूशन और 554ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह फीचर दूसरे LG फोन ‘V10’ से लिया गया है जो टिकर स्क्रिन के लिए जाना जाता है।
G5 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 820, एड्रीनो 530 GPU और 4GB RAM डाला गया है। यह 32GB के इंटरनल मेमोरी से लैस होता है जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दो रियर कैमरे लगे हैं जो 16 मेगापिक्सल का है और इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। G5 में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो लगा है जो Optimus UX 5.0 UI पर आधारित है। 2,800 mAh की बैटरी से लैस इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C पोर्ट व डाटा सिंकिंग लगा है।