अमेजन इस स्मार्टफोन पर दे रहा 16000 रुपये का डिस्काउंट, साथ में 100 GB डाटा मुफ्त
अमेजन में मिल रहे ऑफर के बाद LG G6 स्मार्टफोन को 38,990 रुपये में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रोनिक कंपनी LG ने इसी साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 55,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। लॉन्च के कुछ समय बाद ही इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये तक की बड़ी कटौती कर दी गई थी। अब इससे भी बड़ी कटौती के साथ इस स्मार्टफोन को अमेजन में उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि, अमेजन में फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 पर 16,010 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानि की अब इस स्मार्टफोन को 38,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। लेकिन यह ऑफर अमेजन में सिर्फ 15 जून तक ही उपलब्ध है।
अमेजन प्राइम यूजर को मिलेंगे यह खास ऑफर:
अमेजन पर यह ऑफर सिर्फ प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के साथ मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत, अगर यूजर क्लाउडटेल इंडिया के जरिये क्रेडिट कार्ड से EMI पर इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो ग्राहक को अमेजन पे बैलेंस के रूप में प्रोडक्ट का इंटरेस्ट वापस मिल जाएगा। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट EMI ऑफर भी मिलेगा। तीसरे ऑफर के तहत, इस स्मार्टफोन के साथ जियो 100 GB अतिरिक्त 4G डाटा का ऑफर दे रही है। यह ऑफर LG G6 के आइस प्लेटिनम और एस्ट्रो ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
LG G6 के फीचर्स:
इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880 x 1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे स्टोरेज वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर यूएक्स 6.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है, जो एफ/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
यह भी पढ़ें:
जियो D2H रजिस्ट्रेशन क्या हो चुके हैं शुरू, 6 महीने फ्री चैनल्स का ऑफर
नोकिया के नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स कैसे जीत पाएंगे यूजर्स का भरोसा, ये हैं 6 कारण
Xiaomi Redmi 4 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहे ये 6 धमाकेदार ऑफर्स