LG G6 के लिए भारत में प्री रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, 4 जीबी रैम और 3300 एमएएच बैटरी है खासियत
यूजर्स बिना कोई पैसा जमा करे एलजी जी6 के लिए अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्री-रजिस्ट्रेशन का मतलब महज कंपनी के किसी प्रोडेक्ट में रुचि दिखाना है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने भारत के लिए अपने फ्लैगशिप हैंडसेट जी6 के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए हैं। हालांकि, यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। यूजर्स एलजी की भारतीय वेबसाइट पर जाकर फोन के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसे यूजर्स जिन्हें प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में नहीं पता है, हम उनको बता दें कि वे बिना कोई पैसा जमा करे एलजी जी6 के लिए अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्री-रजिस्ट्रेशन का मतलब महज कंपनी के किसी प्रोडेक्ट में रुचि दिखाना है। आपको बता दें कि यह फोन साउथ कोरिया में 899,800 साउथ कोरियन वॉन यानि लगभग 51,200 रुपये में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।
LG G6:इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। स्टोरेज के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहले वेरिएंट में 32 जीबी और दूसरे वेरिएंट में 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
यह भी पढ़ें,
Moto Z Play को जल्द मिलेगा एंड्रायड नॉगट का नया अपडेट, जानिए क्या होगा खास
बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की सर्विस, अगर नहीं किया अब तक ये काम
Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक