दो स्क्रीन के साथ लांच हुआ एलजी का ब्रैंड न्यू एक्स स्क्रीन स्मार्टफोन
एलजी कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान X Screen स्मार्टफोन पेश किया था जिसे भारत में लांच कर दिया गया है
क्या आपने कभी दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बारे में सुना है। दरअसल, एलजी कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान X Screen स्मार्टफोन पेश किया था जिसे भारत में लांच कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 12990 रुपये है। ये सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर ही मिलेगा। सबसे बड़ी खासियत इस फोन की ये है कि इसमें always on डिस्पले है जिसमें नोटिफिकेशन्स फ्लैश होती हैं। इसका मतलब की नोटिफिकेशन्स देखने के लिए आपको फोन ऑन नहीं करना पड़ेगा। इस फोन के बारे में विस्तार से आपको कुछ जानकारी दे देते हैं।
पढ़े, ओप्पो सेल्फी लवर्स के लिए अगले महीने लांच करेगा एफ1एस सेल्फी फोक्स स्मार्टफोन
LG X Screen के फीचर्स:
इस फोन में 4.93 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। इसके अलावा एक दूसरी डिस्पले भी दी गई है जो हमेशा ऑन रहती है। सेंकेंडरी स्क्रीन 1.76 इंच की है जिसमें 520*80 पिक्सल्स हैं। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यही नहीं, इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ 2300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो 120 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ब्लैक, व्हाइट और पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि ये ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो एसओएस मोड से लैस है। इस फोन की सेकेंडरी स्क्रीन पर एसओएस बटन दिखेगा। पावर बटन को लगातार 5 बार दबाने से पैनिक बटन एक्टिव हो जाएगा।
पढ़े, 4 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा के साथ आसुस ने लांच किए जेनफोन 3 सीरीज के अपडेटेड वर्जन
मुख्य स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 4.93 इंच
बैटरी क्षमता: 2300 एमएएच
प्रोसेसर: 1.2 गीगाहर्ट्ज
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
रिजॉल्यूशन: 720x1280 पिक्सल
रैम: 2 जीबी
ओएस: एंड्रायड 6.0
स्टोरेज: 16 जीबी