Move to Jagran APP

नोकिया से लेकर शाओमी तक अक्टूबर 2017 में इन 10 स्मार्टफोन्स ने दी दस्तक

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 02 Nov 2017 11:35 AM (IST)
Hero Image
नोकिया से लेकर शाओमी तक अक्टूबर 2017 में इन 10 स्मार्टफोन्स ने दी दस्तक

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें से कुछ को भारतीय बाजार में तो कुछ को वैश्विक बाजार में पेश किया गया है। ये सभी स्मार्टफोन्स कीमत के आधार पर बेहतर कैमरा, बैटरी, रैम और प्रोसेसर से लैस हैं। इस खबर में हम आपको अक्टूबर 2017 में पेश किए गए 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Nokia 2:

इस फोन को भारत में मिड नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कुछ बताया नहीं गया है। वैश्विक बाजार में इसकी कीमत 99 यूरो यानी करीब 7,500 रुपये है। इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL:

गूगल ने कुछ समय पहले अपने सेकेंड जनरेशन Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Pixel 2 की कीमत 61,000 रुपये और Pixel 2 XL की कीमत 82,000 रुपये है। यह फोन्स सेल के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनका कैमरा है। दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 835, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi Mi MIX 2:

इस फोन की कीमत 35,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधाकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.99 इंच का बेजल-लेस फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी LPDDR4x रैम, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 9i:

इसकी कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन बिक्री के लिए एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें 5.9 इंच का डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4 जीबी रैम, 3340 एमएएच की बटैरी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Oppo F5:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 15,990 फिलीपीन पेसो यानी करीब 19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर, 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट, 3200 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Sony Xperia R1 और R1 Plus:

इन दोनों स्मार्टफोन्स को देशभर के सभी सोनी सेंटर्स पर और ऑफलाइन स्टोर्स पर 10 नवंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, Xperia R1 की कीमत 12,990 रुपये है। इनमें 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिय गया है।

Karbonn A40 Indian:

इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 1,399 रुपये है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800x480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Bharat 1 4G:

BSNL और माइक्रोमैक्स ने साझेदारी के तहत 2,200 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205, 512 एमबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G LTE, VoLTE और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

Micromax Bharat 2 Ultra 4G:

इस फोन को माइक्रोमैक्स ने वोडाफोन के साथ साझेदारी के तहत पेश किया है। इसकी इफेक्टिव कीमत 999 रुपये है। इसमें 4 इंच डिस्प्ले, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह ड्यूल सिम फोन एंड्रॉयड मार्शमैलौ पर काम करता है। इसमें 1300 एमएएच की बैटरी मौजूद है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy J2 (2017):

इस फोन की कीमत 7,390 रुपये है। इसमें 4.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

ओप्पो और शाओमी आज भारत में लॉन्च करेंगी नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

एयरटेल बंद कर सकती है अपनी 3जी सर्विस, 2जी और 4जी सेवा रहेगी जारी

एयरटेल 349 रुपये में दे रहा फ्री रोमिंग कॉल्स और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत बहुत कुछ