Move to Jagran APP

10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये टॉप 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ स्पेसफिकेशन्स और कीमत बल्कि परफॉर्मेंस में भी शानदार हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 08 Aug 2017 01:09 PM (IST)
Hero Image
10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये टॉप 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में आज हर कीमत और स्पसेफिकेशन्स के साथ हैंडसेट मौजूद हैं। हाई-रेंज से लेकर एंट्री लेवल तक यूजर्स के पास स्मार्टफोन्स की कई च्वाइज हैं। अगर देखा जाए तो हाई-रेंज के अलावा कम कीमत वाले हैंडसेट भी बेहतर परफॉर्मर कहे जा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ स्पेसफिकेशन्स और कीमत बल्कि परफॉर्मेंस में भी शानदार हैं। इस लिस्ट में शाओमी से लेकर नूबिया तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

शाओमी रेडमी 4ए:
कीमत: 5,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

परफॉर्मेंस: इसे प्लास्टिक और ग्लास से बनाया गया है। इसके बावजूद भी यह दिखने में काफी शानदार है। इसमें यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए इन्फ्रा रेड ब्लास्टर, कॉल रिकॉर्डर, ड्यूल सिक्यॉरिटी प्रोफाइल और एप क्लोनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें यूजर्स अलग-अलग आईडी से अलग-अलग व्हाट्सएप और फेसबुक चलाए जा सकते हैं। फोन में हल्के गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं। फोन की कॉल क्वालिटी काफी बेहतर है। साथ ही इसे बिना चार्ज किए क पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

जेनफोन लाइव:
कीमत: 9,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2650 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल ली-ऑन बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस: इस फोन की खासियत इसका फेसबुक लाइव (ब्यूटिफिकेशन) मोड है। इस फोन को कंपनी ने खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो फेसबुक लाइव करना पसंद करते हैं। लाइव मोड के साथ कंपनी ने इसमें वॉयस क्वालिटी पर भी खासा ध्यान दिया है। देखने में भी यह फोन काफी आकर्षक है। मनोरंजन के लिए इसमें म्यूजिक, गेम्स और फिल्मों के लिए अलग से प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए ऑडियो विजर्ड दिया गया है। कॉल रिकॉर्डर, फोटो कोलाज एप, स्लाइडशो क्रिएटर, फोटो एडिटर और 2 साल के लिए फ्री 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज दी गई है।

मेजू एम5:
कीमत: 9,599 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस: गोल ग्लास एज के साथ यह दिखने में काफी स्लिम है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन का डिस्प्ले काफी नैचुरल है। इसमें कस्टम यूजर इंटरफेस में कॉल रिकॉर्डिंग, कई पावर मैनेजमेंट मोड्स, जेस्चर रेकग्निशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात एप्स को स्विच करते समय या गेम्स खेलते समय यह हैंग नहीं होता है। इसकी कैमरा क्वालिटी भी बढ़िया है। अच्छी रोशनी में फोटो काफी बेहतर आती हैं।

नूबिया एन1 लाइट:
कीमत: 6,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

परफॉर्मेंस: फोन में फोटोज और डिस्प्ले काफी शार्प नजर आते हैं लेकिन इन्हें मिराविजन टूल की मदद से कस्टमाइज किया जा सकता है। फोन को दो खास फीचर दिए गए हैं। पहला फीचर कॉल रिकॉर्डर और दूसरा टर्बो। टर्बो फीचर के जरिए वाई-फाई और सेल्युलर नेटवर्क का इस्तेमाल कर फास्ट डाउनलोडिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच होगी कड़ी टक्कर, डिस्काउंट और कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

4G LTE नेटवर्क यूजर्स के लिए जितना फायदेमंद उतना ही खतरनाक, जानें क्यों?