ये हैं साल 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में हैं दमदार
इस पोस्ट में हम आपको 4 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फीचर्स के मामले में दमदार हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस साल स्मार्टफोन बाजार में कई हाई-एंड हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं। इनमें वनप्लस 5, नोकिया 8, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+ शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर इन्हें काफी दमदार बनाया गया है जिसके चलते यूजर्स के बीच ये चारों स्मार्टफोन्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आपको बता दें कि जल्द ही इस लिस्ट में एक और नया हैंडसेट जुड़ने जा रहा है। इस साल आईफोन 8 मार्किट में दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। इसे मोस्ट अवेटेड फोन कहा जा रहा है। इसे लेकर पिछले काफी समय से लीक सामने आ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं टॉप 4 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
वनप्लस 5:इस स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फीचर्स के मामले में यह फोन काफी दमदार है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जो सोनी आईएमएक्स398 सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल (टेलीफोटो) का है जो सोनी आईएमएक्स350 सेंसर और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+:
सैमसंग ने कुछ महीने पहले ही अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+पेश किए थे। इनकी बड़ी खासियतों में से एक इनका लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर है। ये दोनों स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए थे। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 12 मेगापिक्सल के ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा दिए गए हैं। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
नोकिया 8:
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8 मार्किट में पेश कर दिया है। खबरों की मानें तो जल्द ही इसे भारतीय मार्किट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में कार्ल जीस का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल (ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजेशन) का है। वहीं, दूसरा सेंसर भी 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम) से लैस है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल टोन फ्लैश के साथ आता है। इसके साथ ही पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और डिस्प्ले फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आईफोन 8:
यह मोस्ट अवेटेड फोन माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। चाइनीज टिप्सटर GeekBar ने दावा किया है कि iPhone 8 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
ब्राउजिंग हिस्ट्री में क्या कुछ होता है सेव, जानिए कैसे करें इन्हें डिलीट