हर दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग के साथ जानें कौन सा प्लान है ज्यादा बेहतर
इस पोस्ट में हम आपको उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो समान डाटा और अवधि के साथ आते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक के बाद एक टैरिफ प्लान्स मार्किट में उतारे हैं। जियो के प्लान्स ने टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर शुरु कर दी है। हर कंपनी यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए सस्ते और ज्यादा डाटा वाले टैरिफ लाने की कोशिश कर रही है। इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने कई प्लान्स लॉन्च किए हैं। इस पोस्ट में हम आपको भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और जियो के प्लान्स की डिटेल बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में वही प्लान शामिल किए गए हैं जो समान डाटा और वैधता के साथ आते हैं।
एयरटेल:399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। इस हिसाब से यूजर्स को 84 जीबी डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स भी दी जा रही हैं। यह प्लान केवल वही यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास 4जी हैंडसेट होगा। इसे किसी भी दूसरे प्लान के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता है।
रिलायंस जियो:
399 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता भी 84 दिनों की होगी। आपको बता दें कि इस प्लान का नाम धन धना धन है। वहीं, 309 रुपये के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डाटा दिया जाएगा।
वोडाफोन:
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसके तहत स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यानि यूजर्स को 84 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही डिस्काउंट कूपन और मैसेंजर बैग भी फ्री दिया जाएगा। यह प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर के नए यूजर्स (स्टूडेंट्स) के लिए ही पेश किया गया है। इसकी कीमत 445 रुपये है। 445 रुपये के पहले रिचार्ज के बाद स्टूडेंट्स को दूसरा रिचार्ज 352 रुपये का कराना होगा। 352 रुपये के प्लान में भी स्टूडेंट्स को 445 रुपये वाले फायदे मिलेंगे।
आइडिया:
453 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी। यूजर्स को हर दिन 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट दिए जाएंगे। इससे ज्यादा कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट देने होंगे।
यह भी पढ़ें: