Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं Slim स्मार्टफोन तो ये हैं 20000 रूपए से सस्ते स्मार्टफोन

फीचर्स के साथ स्मार्टफोन का लुक भी काफी अहम होता है। अगर आप पतले स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 03:23 PM (IST)
खरीदना चाहते हैं Slim स्मार्टफोन तो ये हैं 20000 रूपए से सस्ते स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे हैंडसेट्स मौजूद हैं जिनमें बेहतर कैमरा, दमदार बैटरी, मल्टीटास्किंग के लिए ज्यादा रैम जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इन्हें यूजर्स की जरुरत के मुताबिक बनाया गया है। फीचर्स से अलग यूजर्स फोन के लुक पर भी खासा ध्यान देते हैं। कई देखा गया है कि यूजर्स को पतले स्मार्टफोन्स पसंद होते हैं। इस खबर में हम आपको तीन ऐसे ही पतले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

Vivo Y66:
कीमत: करीब 12,000 रुपये

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें मूनलाइट ग्लो डिस्प्ले फ्लैश फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Canvas Silver 5:
कीमत: 17,999 रुपये

इसमें 4.8 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Meizu M5:
कीमत: 10,499 रुपये

इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर फ्लाइम5 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल-कलर फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

14 अक्टूबर से शुरू होगी अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, जानें ऑफर डिटेल्स

2020 में फोल्डेबल OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है आईफोन

JBL हेडफोन मात्र 999 रुपये और अमेजन Fire TV Stick 2499 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध