सैमसंग से लेकर जियो तक ये 16 स्मार्टफोन्स जुलाई में हुए लॉन्च, फीचर्स के मामले में दमदार
यहां जानें जुलाई में लॉन्च हुए 16 फोन्स की कीमत से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। जुलाई 2017 में कई स्मार्टफोन्स और 4जी फीचर फोन लॉन्च किए गए हैं। जहां एक तरफ 21 जुलाई को जियोफोन लॉन्च किया गया। वहीं, मिडरेंज स्मार्टफोन्स भी मार्किट में उतारे गए। इनकी फोन्स की कीमत शून्य से लेकर 30,000 रुपये तक है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जुलाई 2017 में लॉन्च किए गए हैं। इस लिस्ट में सोनी से लेकर मोटोरोला के हैंडसेट्स शामिल हैं।
जियोफोन:
इसकी कीमत शून्य रुपये है। इसके लिए यूजर्स को 1,500 रुपये की डिपॉजिट राशि देनी होगी। यह राशि उन्हें 3 साल बाद वापस कर दी जाएगी। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto Z2 Force:
इस फोन की कीमत 26,000 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।
Xiaomi Mi Max 2:
इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।
Zopo Speed X:
इसकी कीमत 11,990 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2680 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है।
iVoomi Me4:
इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इसमें 4.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 1 जीबी रैम दी गई है।
Sony Xperia XA1 Ultra:
इसकी कीमत 29,990 रुपये है। इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है।
iVoomi Me5:
इसकी कीमत 4,499 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 1 जीबी रैम से लैस है।
Intex Aqua Zenith:
इसकी कीमत 4,399 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 1 जीबी रैम से लैस है।
Ziox:
इस फोन की कीमत 1,993 रुपये है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.3 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।
Micromax Canvas:
इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा 8 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia 105:
इसकी कीमत 1,149 रुपये है। 800 एमएएच बैटरी के साथ इसमें 1.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। साथ ही 4 एमबी की रैम दी गई है।
Nokia 130 2017:
इसकी कीमत 1,590 रुपये है। 1020 एमएएच बैटरी के साथ इसमें 1.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। साथ ही 4 एमबी की रैम दी गई है।
Intex Aqua Selfie:
इस फोन को 6,640 रुपये में पेश किया गया था। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Panasonic P55 Max:
इस फोन को 8,499 रुपये में पेश किया गया था। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xolo Era 1X Pro:
इसकी कीमत 5,888 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है।
Motorola Moto E4 Plus:
इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले और 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
2020 तक भारत में होंगे 600 मिलियन ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स: सिन्हाRCom ने पेश किया बंडल ऑफर, एक साल तक यूजर्स को मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन