बढ़िया कैमरा, बैटरी और रैम वाले स्मार्टफोन की है तलाश, तो ये हैं 13000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 फोन
हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनका कैमरा, बैटरी और रैम दमदार है। साथ ही इनकी कीमत 13,000 रुपये से कम है
नई दिल्ली। अच्छे स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करना चाहता है। आज के समय में स्मार्टफोन सबसे सुगम साधानों में से एक है। इसके जरिए यूजर्स कॉलिंग, चैटिंग, ब्राउजिंग इत्यादि कर सकते हैं। जब भी हम स्मार्टफोन लेने जाते हैं, तो सबसे पहले उसकी बैटरी और कैमरा देखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक फोन को स्मूथ तरीके से चलने में फोन की रैम का बड़ा हाथ है। ऐसे में कभी भी फोन खरीदते समय फोन की रैम, कैमरा और बैटरी देखना न भूलें। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनका कैमरा, बैटरी और रैम दमदार है। साथ ही इनकी कीमत 13,000 रुपये से कम है।
LeEco Le 2:
इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है।
Moto G4 Plus:
मोटो जी4 प्लस में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। यह फोन दो वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स से लैस है। साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।
Xiaomi Redmi Note 4:
इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी से लैस है। इसमें 16/32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा।
Honor 6X:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी दो दिन का टॉकटाइम दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका कैमरा महज 0.3 सेकेंड में ही अल्ट्रा-फास्ट फोकस कर सकता है। इसके साथ ही 1080p की फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती हैं। इसके कैमरे से साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lenovo Vibe K5 Note:
5.5 इंच के फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हेलियो पी10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन डॉल्बी अटमॉस वाला 1.5वॉट स्पीकर से लैस है। वहीं, बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े,
जियो हो या एयरटेल, आपको महंगे पड़ेंगे प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान्स, जानें पूरी सच्चाई
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 7 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध