Move to Jagran APP

Apple event 2016: iphone 6s की कीमत पर लांच हुआ iphone 7

सैकड़ों फैन्स से खचाखच भरे सैन फ्रांसिसको के ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल इवेंट की शुरूआत एक फनी वीडियो के साथ हुई

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2016 06:22 AM (IST)
Hero Image

कैलिफोर्निया (साक्षी पण्ड्या)| सैकड़ों फैन्स से खचाखच भरे सैन फ्रांसिसको के ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एप्पल इवेंट की शुरूआत एक फनी वीडियो के साथ हुई। इस वीडियो में कंपनी के सीईओ टिम गाना गुनगुनाते नजर आए। यह शुरूआत पहले हुए एप्पल के तमाम इवेंट से अलग था। लेकिन यह शुरुआत एक खास मकसद से थी। इस वीडियो के खत्म होने के तुरंत बाद टिम कुक स्टेज पर आए और उन्होने एप्पल म्युजिक से इस इवेंट की शुरूआत की। कुक ने कहा कि एप्पल म्युजिक के चाहने वाले पूरी दुनिया में 17 करोड़ हो गए हैं। एप्पल म्युजिक के यूजर्स अब कॉमेडी सीरियल Carpool Karaoke कारपूल काराओके के एपिसोड आईफोन पर देख पाएंगे।

विस्तार से जाने क्या-क्या हुआ एप्पल इवेंट में :

12:22am : टीम कुक ने किया इवेंट रैप-अप

12:20am : सितम्बर 16 से होंगे नए आईफोन उपलब्ध, भारत में लांच होने की अभी कोई खबर नहीं

12:19am : AirPods के कीमत $169 होगी, अक्टूबर से मिलने होंगे शुरू

12:18am : iPhone 7 Plus की कीमत $769 से होगी शुरू - 32GB , 128GB और 256GB वैरिएंट में होगा उपलब्ध

12:17am : iphone 6s की कीमत पर लांच हुआ iphone 7, हर साल मिल सकता नया आईफोन, ईएमआई पर ले सकेंगे आईफोन

12:17am : 649 डॉलर होगी आईफोन 7 की कीमत - - 32GB , 128GB और 256GB वैरिएंट में होगा उपलब्ध

12:15am : 369$ में सीरीज 2 वॉच होगी उपलब्ध

- 369 $ में nikey+, अक्टूबर के अंत तक होगी उपलब्ध

- एप्पल वॉच सीरीज1 मिलेगी 269$ में

12:14am: iphone 7 और 7plus में आईफोन में उपलब्ध अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ

12:12am : आईफोन की बेहतरीन हॉर्स पावर, देगा गेमिंग का शानदार अनुभव

12:10am : नया जीपीयू, बेहतरीन ग्राफ़िक परफॉरमेंस

12:08am : 10th फीचर परफॉरमेंस - A10 फ्यूज़न 64 बिट चिप लांच, A9 चिप से कई गुना तेज

12:05am : 9th फीचर एप्पल पे के बारे में हो रही बात

12:02am: एप्पल ने बीट सोलो वायरलेस किया लांच, W1 वायरलेस चिप की नयी टेक्नोलॉजी के साथ

12:00am: 8th फीचर एप्पल वायरलेस इयरपोड हुए लांच, एक चार्ज पर 5 घंटे चलेंगे इयरपोड, केस में ही होंगे इयरपोड चार्ज

23:55pm : 7th फीचर हैडफोन - लाइटनिंग हैडफोन, हैडफोन जैक की जगह अडैप्टर होगा उपलब्ध, मिलेगा वायरलेस ऑडियो अनुभव

23:54pm : 6th फीचर ऑडियो- बढ़ी हुई डायनामिक रेंज और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा नया आईफोन

23:50pm: नए आईफोन के डिस्प्ले के बारे में बताया जा रहा है

23:40pm: 10 में से 5 नए फीचर्स:

1. डिजाईन - एल्युमीनियम बॉडी, ब्लैक के दो शेड्स में आया आईफोन 7

2. होम बटन - अधिक रिस्पांसिव , रिडिजाइन

3. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट

4. कैमरा - आईफोन 7 - 12 मेगापिक्सल सेंसर, टू टोन फ्लैश, 4 एलईडी, इमेज सिग्नल प्रोसेसर, फोकस पिक्सेल्स, टोन मैपिंग, मल्टीपल फोटोज को एक फोटो में बदले

- आईओएस 10 में वाइड कलर और रॉ फोटोज ली जा सकेंगी

- फ्रंट कैमरा- 7 मेगापिक्सल एचडी कैमरा

iphone 7plus

- ड्यूल कैमरा - दो अलग लेन्सेस के साथ

- फोकल लेंथ बदली जा सकेगी

- 1x और 2 x नया फीचर होगा उपलब्ध

- 1 x से 10 x तक किया जा सकेगा ज़ूम

- portrait में आएगा डेप्थ इफेक्ट

- साल के अंत में मिलेगा फ्री सॉफ्टवेर अपडेट

5. रेटिना एचडी डिस्प्ले

23:32pm : एप्पल आईफोन 7 के दस नए विशेष फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है

एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडंट फिल शिहिलर आईफोन 7 की खासियतें बताने के लिए स्टेज पर आए। एप्पल आईफोन 7 जेड ब्लैक, ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर में आएगा। एंटीना बैंड पूरी तरह से गायब होगा। आईफोन 7 में होम बटन का भी ऑप्शन होगा। फोन पानी और धूल का असर नहीं होगा।

23:28pm : iphone 7 की हुई घोषणा, ड्यूल कैमरा के साथ हुआ लांच

एप्पल ने अपने नए आईफोन से पर्दा उठाया। एप्पल के नए आईफोन का नाम iPhone7 होगा। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बेहतर आईफोन होगा। यह डुअल कैमरे से लैस होगा। इसके डियाजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही यह एक नए रंग पियानो ब्लैक में लॉन्च होगा।

23:26pm : एक बिलियन आईफोन की हो चुकी है बिक्री

23:25pm : टीम कुक आईफोन की कर रहे हैं बात

23:23pm: चार रंगों में होगी उपलब्ध

23:21pm : होगा बेस्ट रनिंग एक्सपीरियंस, nikey के प्रेजिडेंट बता रहे nikey+ वॉच के बारे में

23:19pm : आयी एप्पल वॉच nikey+

23:15pm : सिरेमिक से बनी एप्पल वॉच, नए रंगों में उपलब्ध

23:13pm : एप्पल वॉच 2nd gen वॉच के फीचर बिल्ट-इन जीपीएस के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है

23:10pm : एप्पल वॉच सीरीज 2 के बारे में बताया जा रहा है

फीचर्स :

- स्विम प्रूफ

- 50 मीटर गहराई तक ले सकती है वाटर प्रेशर

- स्पीकर ही वॉच से पानी को निकलेगा बाहर

- 50 प्रतिशत तेज ड्यूल कोर प्रोसेसर

- 2nd gen डिस्प्ले - एप्पल द्वारा लायी गई ब्राइटर डिस्प्ले

23:06 pm : नेक्स्ट जनरेशन एप्पल वॉच की हुई घोषणा

23:05 pm : पोकेमोन गो का एप्पल वॉच पर लाइव डेमो

23:00 pm : एप्पल वॉच में आ रहा पोकेमोन गो, साल के अंत तक होगा उपलब्ध

22:58 pm : जेफ विलियम्स एप्पल सीओओ वॉच के बारे में बता रहे हैं

22:55 pm : एप्पल वॉच दुनिया में बिक्री में दूसरे स्थान पर

22:50 pm : iWork's Keynote एप में एप्पल कीनोट स्लाइड के जरिये ऑन स्टेज एडिटिंग लाइव

22:45 pm : connectED initiative : टीम कुक एजुकेशन के बारे में बात कर रहे है

एजुकेशन के लिए कनेक्ट ईडी और आई वर्क की शुरूआत

एप्पल स्टोर के बाद कुक ने एजुकेशन से जुड़ी पहलों पर फोकस किया। एजुकेशन सेक्टर के लिए कुक ने कनेक्ट ईडी और आई वर्क जैसी एप्लीकेशन की बात कही। ये एप्लीकेशन स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए उपयोगी होंगी। इन एजुकेशन एप्लीकेशन को बढ़ावा देने के लिए एप्पल ने अमेरिका के तमाम स्कूलों में आईफोन, आईपैड भी बांटे हैं।

22:39pm : मारियो अब एप स्टोर पर, सुपर मारियो रन के नाम से होगा गेम

मारियो, सुपर मारियो और पोकेमॉन होगें एप्पल स्टोर पर

टिम कुक ने एप स्टोर पर जिक्र करते हुए कहा कि एप्पल स्टोर अपने कॉम्पटीटर से दोगुना रेवेन्यु अर्जित कर रही है। कुक ने कहा कि आईफोन और आईपैड दुनिया में गेम खेलने के शौकीनों की पसंदीदा डिवाइस हैं। एप्पल स्टोर पर अब अब मारियो, सुपर मारिओ और पोकेमॉन जैसे गेम्स भी खेल सकेंगे।

22:35pm : सबसे पहले टीम कुक ने एप्पल म्यूजिक के बारे में बताया| इस साल एप्पल की लन्दन में टेंथ एनिवर्सरी होगी पूरी

12:21pm

BREAKING: आज के इवेंट के लिए एप्पल ने बंद किये अपने स्टोर

Apple store down notification

चिंता न करें! एप्पल हमेशा ही अपनी बड़े लांच से पहले अपने स्टोर डाउन कर देता है|

अपने बड़े प्रोडक्ट लांच से पहले स्टोर डाउन करना जैसे एप्पल का रिवाज है| एप्पल अपने हर प्रोडक्ट लांच से पहले ऐसे करता है| ऐसे इसलिए किया जाता है ताकि नए प्रोडक्ट्स से जुडी अप्डेट्स और जानकारी फिल करने का समय मिल सके|

11:09am

BREAKING: एप्पल ने आज के इवेंट का किया ट्वीट

एप्पल ने आज के स्पेशल इवेंट के लिए ट्वीट किया| इस मैसेज के साथ ही एप्पल द्वारा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया, जो लेंस फ्लेयर की तरह दिख रहा है| यह एक क्लू भी हो सकता है| शायद ये आईफोन फोटोग्राफी से जुडी किसी घोषणा का संकेत हो| हालांकि जब आप एप्पल के ट्विटर अकाउंट पर जाएंगे तो आपको पुराने ट्वीट्स नहीं दिखेंगे|