लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इन बातों को भूलकर भी न भूलें
अगर आप भी लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें
नई दिल्ली। यह सच्चाई है कि पावरफुल स्मार्टफोन आने के बाद लैपटॉप की बिक्री बहुत कम हो गई है। हालांकि अभी भी हर काम स्मार्टफोन पर संभव नहीं है, इसलिए कुछ लोग कठिन कार्य के लिए लैपटॉप का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में यदि आप भी लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
1- यदि आप इंटरनेट सर्फिंग, ईमेल, संगीत सुनने, फिल्म देखने या डॉक्यूमेंट एडिट करने जैसे काम करना चाहते हैं तो यह ध्यान रखे कि यह सब काम आप टैबलेट पर भी कम सकते हैं। टैबलेट खरीदना लैपटॉप की तुलना में सस्ता भी है। इसे भी आप आसानी से वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आप ब्लू टूथ माउस का भी उपयोग कर सकते हैं।
2- यात्रा के दौरान ज्यादातर लोग 12 से 14 इंच की स्क्रीन वाली साथ लेकर चलना पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि छोटी स्क्रीन के कारण बैटरी परफार्मेंस बढ़ जाता है। यदि आपका ज्यादा ट्रेवलिंग वर्क नहीं है तो आप 15.6 इंच की स्क्रीन वाला लैपटॉप ले सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ग्राफिक्स या वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं तो 17 इंच की स्क्रीन वाला लैपटॉप लेना चाहिए।
3- आजकल बाजार में कई कंपनियां डुअल मोड में लैपटॉप उपलब्ध करा रही है। लैपटॉप की स्क्रीन को अलग कर टैबलेट में भी बदला जा सकता है। ऐसे में यूजर्स अपनी जरूरत के अनुरूप में मल्टीपल मोड वाले लैपटॉप भी खरीद सकते हैं।
4- इसके अलावा अब लैपटॉप पर टचस्क्रीन सुविधा भी उपलब्ध है। इन सब फीचर्स के अलावा अपग्रेड लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट, आप्शनल ड्राइव, हार्ड ड्राइव, बैटरी, ग्राफिक्स कार्ड आदि को लेकर सावधानी रखना चाहिए।
यह भी पढ़े,
सैमसंग Galaxy S8 में आएगा एप्पल SIRI की तरह Bixby असिस्टेंट, करेगा 8 भाषाओं को सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में काम के साथ देख सकेंगे टीवी, मिलेगा एंड्रायड फोन जैसा अनुभव
बड़ा धमाका: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है पूरे 17000 रुपये का मुनाफा