Move to Jagran APP

अपने एंड्रायड फोन से है प्‍यार... तो इन पॉप-अप पर कभी क्‍लिक न करें

एंड्रायड प्‍लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं तो सिक्‍योरिटी का खास ख्‍याल रखें।

By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2016 12:20 PM (IST)
Hero Image

एंड्रायड में काफी परेशानियां हैं लेकिन एक ऐसी कठिनाई है जो आपको कहीं अधिक परेशान कर सकती है। यह सिक्योरिटी की दिक्कत है।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ बग्स और कुछ लूपहोल्स हैं जिसके जरिए साइबर क्रिमिनल्स परेशान कर सकते हैं।

एंड्रायड को भी साइबर क्रिमिनल से खतरा है, क्योंकि वे सोशल इंजिनीयरिंग का उपयोग कर यूजर्स का शोषण कर सकते हैं। चाहे आप 2 लाख रुपये के कीमती मशीन का उपयोग क्यों न करते हों, यदि आप किसी फेक साइट, गेम चीट साइट या एडल्ट साइट पर जाते हैं तो आपको इस तरह की चेतावनी मिलेगी जो कहेगा कि आपका कंप्यूटर धीमा है। वे ‘फ्री एंटी-वायरस स्कैन’ या ‘फ्री फाइन ट्यूनिंग’ आदि भी ऑफर करते हैं और यदि आप ऐसे किसी पॉप-अप पर क्लिक करते हैं तो आपको या तो एडवेयर इंस्टॉल करना होगा या फिर स्पाइवेयर या वायरस आदि।

एंड्रायड पर भी ऐसे पॉप अप दिखना आम बात है। अधिकतर यह तब ही होता है जब आप ऐसे किसी साइट को ब्राउज करते हैं। इसका परिणाम एड नेटवर्क होगा जो वेबसाइट पर चल रहा है, या फिर सर्वर में घुसपैठ करने जैसा कुछ होगा।

मुश्किल यह है कि ये prompts काफी चतुराइ से बनाए गए होते हैं और इनके साथ कोई बटन भी नहीं होता जिसके जरिए आप इसे हटा सकें। ये इस तरह से दिखते हैं जैसे ये गूगल से संबंधित हों पर वास्तव में ऐसा होता नहीं।

एंड्रायड फोन का कैमरा कर रहा है दिमाग खराब, तो ये है उपाय

इससे बचने का आसान उपाय है आप अपने एंड्रायड फोन पर बैक बटन क्लिक करें। यदि यह काम नहीं करता है तो होम बटन क्लिक करें। होम स्क्रीन पर आने के बाद मल्टीटास्किंग बटन क्लिक करें और ब्राउजर विंडो को बायें या दायें और स्वाइप कर इसे बंद करें।

यदि फोन पर पॉप-अप क्लिक करते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना होगा। इसलिए स्पाइवेयर या वायरस एप को इंस्टॉल करने से बचें, इसके झांसे में न आएं।