Move to Jagran APP

जियो मेंबरशिप लेनी है लेकिन नहीं है 4जी स्मार्टफोन, तो इन बजट हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

हम आपके लिए कुछ 4जी स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। ये सभी स्मार्टफोन बजट में आते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 12:47 PM (IST)
Hero Image
जियो मेंबरशिप लेनी है लेकिन नहीं है 4जी स्मार्टफोन, तो इन बजट हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

नई दिल्ली। जियो मेंबरशिप को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2017 है। कई यूजर्स ऐसे होंगे, जिन्हें जियो मेंबरशिप तो लेनी है, लेकिन उनके पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में शामिल हैं, तो हम आपके लिए कुछ 4जी स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। ये सभी स्मार्टफोन बजट में आते हैं। आपको बता दें कि जियो ने कम बजट में कुछ फोन लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स के बारे में...

Lyf F8:
कीमत: 4,799 रुपये

फोन में 4.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lyf Wind 7i:
कीमत: 5195 रुपये

इस फोन में 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2250 एमएएच बैटरी दी गई है।

Lyf Wind 7S:
कीमत: 6,499 रुपये

इस फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.13 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lyf Water 11:
कीमत: 7,012 रुपये

इस फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई हैये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lyf F1S:
कीमत: 10,099 रुपये

इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है।यह फोन 1.8+1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए LYF F1s में 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LYF F1 Plus:
कीमत: 9,550 रुपये

इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज सैमसंग एक्सीनॉस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।

यह भी पढ़े, 

जनवरी में रिलायंस जियो की Downloading Speed हुई डबल, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

ये स्मार्टफोन रखेगा आपकी सेहत का ख्याल, ECG और ब्लड प्रेशर समेत देगा कई जानकारी

यह है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, ट्विटर और गूगल ने दिया था 1.2 करोड़ रुपये का ईनाम