Move to Jagran APP

मेजू M5C स्मार्टफोन 3020 एमएएच बैटरी के साथ आज हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Meizu M5C नाम से इस फोन को लॉन्च कर सकती है जिसे मेजू की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्लू, रेड, पिंक और गोल्ड कलर वेरिएंट में स्पॉट किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
मेजू M5C स्मार्टफोन 3020 एमएएच बैटरी के साथ आज हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू आज अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एक टीजर जारी किया है, जिसमें 23 मई की तारीख के साथ C लिखा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Meizu M5C नाम से इस फोन को लॉन्च कर सकती है जिसे मेजू की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्लू, रेड, पिंक और गोल्ड कलर वेरिएंट में स्पॉट किया गया है।

तस्वीरें भी हुईं थीं लीक:

कुछ दिनों पहले मेजू के अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो को टेक वेबसाइट Androidheadlines पर देखा गया था, जो वही स्मार्टफोन हो सकता है जिसे आज लॉन्च किया जाना है। एक दूसरी वेबसाइट Gizmochina के मुताबिक, M710M मॉडल नंबर के साथ मेजू का एक स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया था जो Meizu M5C हो सकता है।

स्त्रोत: एंड्रायडहैडलाइन

क्या हो सकते हैं फीचर्स?

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x720 हो सकता है। यह फोन मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3020 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

पेटीएम वॉलेट बदलने वाला है पेमेंट बैंक में, जानें क्या होगा आपके पेटीएम अकाउंट का

नोकिया 3310 का क्लोन Darago 3310 भारत में लॉन्च, कीमत महज 799 रुपये

एप्पल ने जारी किया iOS 10.3.2 अपडेट, यूजर्स को आ रही बैटरी जल्द खत्म होने की परेशानी