Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स और वोडाफोन ने 1000 रुपये से कम कीमत में पेश किया 4G स्मार्टफोन

अगर आप कम कीमत में 4G स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो अब स्मार्टफोन बाजार में जियो फोन के बाद कई विकल्प आ गए हैं। इसी दौड़ में अब माइक्रोमैक्स भी शामिल हो गया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 24 Oct 2017 10:47 AM (IST)
Hero Image
माइक्रोमैक्स और वोडाफोन ने 1000 रुपये से कम कीमत में पेश किया 4G स्मार्टफोन

नई दिल्ली(जेएनएन)। रिलायंस के जियोफोन के बाद सभी कंपनियों ने सस्ते 4G फोन लाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में माइक्रोमैक्स इस साल के अंत तक 1000 रुपये से कम कीमत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन पेश करने वाला है।

क्या होगी फोन की कीमत
माइक्रोमैक्स भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसकी चाइनीज ब्रैंड्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। चाइनीज स्मार्टफोन्स ने स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ पहला नहीं बल्कि पहले 5 स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है। स्मार्टफोन बाजार में अपना वर्चस्व बढ़ाने और चाइनीज ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स अगले महीने 'भारत 2 अल्ट्रा' को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस फोन के साथ वोडाफोन द्वारा कालिंग और डाटा प्लान दिए जाएंगे। डिवाइस की इफेक्टिव कीमत 999 रुपये होगी। फोन की असल कीमत 2899 रुपये होगी। तीन साल बाद कैशबैक मिलने के बाद डिवाइस की इफेक्टिव कीमत 999 रुपये हो जाएगी।

कैसे मिलेगा फोन पर कैशबैक

स्मार्टफोन ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को तकरीबन 150 रुपये प्रति महीने का रिचार्ज करना होगा। 18 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आगे अन्य 18 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक यूजर्स को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में मिलेगा। यूजर्स इस कैशबैक की राशि को निकाल भी पाएंगे और डिजिटल ट्रांसैक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

वोडाफोन के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने बताया की जो यूजर्स फोन खरीदेंगे उन्हें कैशबैक पाने के लिए 18 महीने में कुल 2700 रुपये का रिचार्ज करना होगा और इतनी ही राशि का रिचार्ज अगले 18 महीने के लिए भी करना होगा। इसी के साथ उन्होंने बताया की यूजर एक महीने में कितने का भी रिचार्ज करा सकते हैं, बस राशि 150 रुपये प्रति महीना हो जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

यह नई तकनीक इंटरनेट को बना देगी सुपरफास्ट, जानें इसके बारे में

7000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

जियोफोन में हुआ ब्लास्ट, सैमसंग गैलेक्सी जे7 में लगी आग, जानें पूरा माजरा