भारतीय कंपनी ने एपल को बनाया निशाना, करेगी सबसे दमदार बैटरी वाला फोन लांच
भारत की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बार फिर से एपल कंपनी को निशाना बनाया है। एपल के खिलाफ माक्रोमैक्स ने नया टीजर जारी किया है जिसमें एपल स्मार्टफोन्स की बैटरी को निशाना बनाया गया है
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2015 06:31 PM (IST)
भारत की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बार फिर से एपल कंपनी को निशाना बनाया है। एपल के खिलाफ माक्रोमैक्स ने नया टीजर जारी किया है जिसमें एपल स्मार्टफोन्स की बैटरी को निशाना बनाया गया है। इस दौरान माइक्रोमैक्स ने एक फोटो जारी किया है जिसमें एपल लोगो को 'लो बैटरी' के इंडिकेशन के साथ दिखाया गया है। इसके साथ कंपनी ने कैप्शन दिया है कि क्या आप वो एपल पसंद करेंगे जो ज्यादा दिन तक नहीं चलता?
इसी के साथ कंपनी ने दावा किया है कि जल्द ही वह जबरदस्त बैटरी वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन जबरदस्त होंगें, वहीं इसमें 16 जीबी की बजाय 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी। इसके आलावा इसमें क्वॉड एचडी डिस्पले तथा मेटल बॉडी दी जा रही है। हालांकि फिलहाल इस नए माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर यह लीक हो चुका है। कंपनी इस फोन को यू यूटोपिया नाम से लेकर आ रही है। अब तो इस फोन के लांच के बाद ही पता लग पाएगा की माइक्रोमैक्स द्वारा किया गया ये दावा कितने पानी में है|