माइक्रोमैक्स लाएगी चार नए 4जी स्मार्टफोन, गूगल डुओ पहले से होगा इंस्टॉल
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपने 4 नए 4जी स्मार्टफोन लांच करने वाली है| खास बात यह है की इसमें गूगल डुओ पहले से इंस्टॉल होगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपने 4 नए 4जी स्मार्टफोन लांच करने वाली है| खास बात यह है की इसमें गूगल डुओ पहले से इंस्टॉल होगा| यूजर्स के लिए खुशी की बात यह है की इस स्मार्टफोन की कीमत 100 डालर से कम (करीब 5,700 रुपये) होगी।
कंपनी के सह संस्थापक विकास जैन ने बताया कि सभी चार नये स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग एप डुओ को प्रीलोड करने के लिए गूगल से भागीदारी की गई है। जैन ने यह भी कहा कि वीडियो कॉलिंग भले ही बहुत ही शहरी ‘परिघटना’ समझा जा रहा हो लेकिन माइक्रोमैक्स इसे अन्य बाजारों में भी पहुंचाने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो सीरीज लोगों को डुओ एप का इस्तेमाल करने का मौका देगी। स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स आदि पर अभी कोई खबर नहीं मिली है|
यह भी पढ़े,
याहू यूजर्स की सुरक्षा पर खतरा, 50 करोड़ यूजर्स की जानकारी हुई लीक
लेनोवो का दावा, Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्मार्टफोन