Move to Jagran APP

माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है आपको 20 लाख रुपये तक जीतने का मौका, करना होगा ये काम

माइक्रोसॉफ्ट लगभग 20 लाख रुपये का जीतने का मौका दे रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Mar 2017 11:33 AM (IST)
Hero Image
माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है आपको 20 लाख रुपये तक जीतने का मौका, करना होगा ये काम

नई दिल्ली। क्या आप घर बैठे लाखों रुपये कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो माइक्रोसॉफ्ट आपके लिए एक सुनहरा मौका लाया है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट लगभग 20 लाख रुपये का जीतने का मौका दे रहा है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने बग ढूंढ़ने पर दिए जाने वाले इनाम की रकम को बढ़ाकर 30,000 डॉलर कर दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह कॉम्पटीशन दुनिया के हर व्यक्ति के लिए खुला रखा है। इस कॉम्पटीशन के तहत व्यक्ति को माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट में बग ढूंढना होगा। साथ ही सिक्योरिटी से जुड़ी गड़बड़ियां भी बतानी होगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक पोस्ट भी जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि बग खोजने पर 500 डॉलर से लेकर अधिकतम 15,000 डॉलर तक इनाम दिए जाते हैं। अभी 1 मार्च से 1 मई तक इनाम की रकम बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। इसके तहत ऑफिस 365 पोर्टल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ऑनलाइन में बग ढूंढना होगा। बग ढ़ूंढने वाले को कितना इनाम दिया जाना है, यह बग की क्वालिटी के आधार पर तय किया जाएगा।

किन सेवाओं में बग्स ढूंढने पर मिलता है ईनाम?

क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग (एक्सएसएस)

क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फोर्जरी (सीएसआरएफ)

अनऑथराइज क्रॉस-टेनेट डेटा टैम्परिंग

एक्सेस (मल्टी टैलेंट सेवाओं के लिए)

यह भी पढ़े,

बीएसएनएल दे रहा हिंदी में ईमेल आईडी बनाने की सेवा, मिलेगा 100 जीबी ऑनलाइन स्पेस

Asus Zenfone 2 Laser पर स्नैपडील दे रहा भारी डिस्काउंट, 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस

एयरटेल का होली स्पेशल ऑफर, 150 रुपये में मिलेगा 30 जीबी इंटरनेट डाटा