Move to Jagran APP

इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 8,9,10 हो रहा है बंद, इसलिए ब्राउजर को करें अपडेट

यदि आप इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर के 8,9, और 10 वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो अब लेटेस्‍ट वर्जन को अपडेट करें क्‍योंकि माइक्रोसॉफ्ट इसे 12 जनवरी से बंद करने जा रहा है।

By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 08 Jan 2016 10:23 AM (IST)
Hero Image

यदि आप इंटरनेट एक्सप्लोरर 8, 9 या 10 का उपयोग कर रहे हैं तो अब समय आ गया है इसे बदलने का। ये वेब ब्राउजर्स अब इतने ज्यादा पुराने हो गए हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी इसे बंद कर रहा है। केवल वर्जन11 को छोड़ माइक्रोसॉफ्ट बाकी सभी वर्जंस को 12 जनवरी को बंद कर देगा।

इसका मतलब कि 12 जनवरी के बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्जन 11 को छोड़ बाकी सभी के अपडेट्स बंद कर देगी। दूसरे शब्दों में यदि आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का उपयोग करते हैं तो आपको लेटेस्ट वर्जन को अपना लेना चाहिए।

माइक्रोसॉफ्ट को इस काम में आपका सपोर्ट चाहिए। इंटरनेट एक्सप्लोरर का आखिरी वर्जन 11 है और इसे सिक्योरिटी अपडेट्स मिलना जारी रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट के इस नये कदम से 340 मिलियन लोग प्रभावित होंगे। वेबसाइट के अनुसार करीब 340 मिलियन लोग इंटरनेट एक्सप्लोरर के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। और केवल गत दिसंबर माह में यह आंकड़ा 42.5% था। तो देर न करें और अपने ब्राउजर को अपडेट करें।

CES 2016: इवेंट में पेश हुए 6 GB रैम वाले स्मार्टफोन, जानें क्या है खास