यूएस स्पाय टूल के हमलों को रोकने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का अर्जेंट अपडेट
तीन साल से विंडोज एक्सपी प्रचलन से बाहर हो गया है। इसके बावजूद भी सात फीसद कंप्यूटर और लैपटॉप अब भी एक्सपी चल रहा है
नई दिल्ली (जेेएनएन)। विंडोज एक्सपी के लिए सुरक्षा अपडेट उपलब्ध नहीं कराने के अपने फैसले से माइक्रोसॉफ्ट पीछे हट गया है। कंपनी ने जासूसी हमलों को रोकने के लिए अर्जेंट पैच जारी किया है। माना जा रहा है कि यह कदम कंपनी ने यूएस स्पाय टूल्स को ब्लॉक करने के मकसद से उठाया है। कंपनी ने 2001 या उसके बाद वाले सॉफ्टवेयर चलाने वाले ग्राहकों से कहा है कि वे पिछले महीने वेनकेरी रैनसमवेयर हमले जैसे राज्य-प्रायोजित हैक्स को रोकने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2014 में सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट करना बंद कर दिया था।
बीते तीन साल से विंडोज एक्सपी ऑब्सलीट (प्रचलन से बाहर) हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद भी सात फीसद कंप्यूटर और लैपटॉप अब भी एक्सपी पर चल रहे हैं। यह अभूतपूर्व कदम विंडोज के पुराने संस्करणों के सपोर्ट की वापसी का संकेत नहीं देता है, लेकिन ग्लोबल साइबर अटैक पर वन टाइम रिस्पॉन्स है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि प्लेटफार्मों के विस्तार के लिए इन सिक्योरिटी अपडेट्स को जारी करने का निर्णय हमारी स्टैंडर्ड सर्विसिंग नीति के रूप में देखा जाना चाहिए। हमारे सिक्योरिटी इंजीनियर्स ने वर्तमान खतरे के माहौल के आकलन कर अपडेट को अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड फेल होने पर ग्राहकों को मिल सकते हैं 5000 रुपये
लॉन्च से पहले OnePlus 5 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरु
अब रैनसमवेयर कर रहा है एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर अटैक, इस तरह बचें