Microsoft ने विंडोज यूजर्स के लिए Office 2016 किया लांच
माइक्रोसाफ्ट ने सम्पूर्ण देश में Office2016 के लेटेस्ट एडिशन को लांच कर दिया है । Office 2016 का यह नया लांच विंडोज यूजर्स के लिए डेस्कटॉप एप के कई नए वर्जन लेकर आया है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, आउटलु
By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2015 03:43 AM (IST)
नई दिल्ली । माइक्रोसाफ्ट ने सम्पूर्ण देश में Office2016 के लेटेस्ट एडिशन को लांच कर दिया है । Office 2016 का यह नया लांच विंडोज यूजर्स के लिए डेस्कटॉप एप के कई नए वर्जन लेकर आया है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, आउटलुक आदि शामिल हैं। यह सुविधा यूजर्स को एकसाथ मिलकर काम करने में बहुत मददगार साबित होगी ।
माइक्रोसाफ्ट द्वारा निकाले गए पुराने Office वर्जन व अन्य एप भी ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं।माइक्रोसाफ्ट न केवल अपने प्रोडक्ट को आधुनिकता प्रदान करने की कोशिश रखता है, बल्कि इसका प्रत्येक नया वर्जन लोगों के कार्य को और आसान बना देता है। इसके मुख्य कार्यकारी सत्य नाडेला के अनुसार, इस नए वर्जन से office केवल व्यक्तिगत उपयोग का प्रोडक्ट न रहकर बिजनेस स्तर पर अपनी उपयोगिता सिद्ध करेगा। Office 2016 इसके प्रयोग को एक अलग स्तर पर ले जाएगा ।
Office 2016 का यह नया वर्जन 40 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके प्रयोग के लिए आपके पास Windows 7 या इसके बाद की Windows होना अनिवार्य है।
Office 2016 का यह नया वर्जन 40 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके प्रयोग के लिए आपके पास Windows 7 या इसके बाद की Windows होना अनिवार्य है।