माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में काम के साथ देख सकेंगे टीवी, मिलेगा एंड्रायड फोन जैसा अनुभव
creators स्टूडियो अपडेट के एक हिस्से के रूप में विंडोज 10 में आना वाला नया ‘Compact Overlay’ फीचर यूनिवर्सल विंडोज एप्स बनाने वाले सभी डेवलपर्स को उपलब्ध होगा
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट इस साल के अंत तक विंडोज 10 का नया लुक लेकर आने का प्लान कर रहा है। माइक्रोसाफ्ट ने यह भी बताया है की विंडोज 10 जल्द ही पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट प्रदान करने वाला है। creators स्टूडियो अपडेट के एक हिस्से के रूप में विंडोज 10 में आना वाला नया ‘Compact Overlay’ फीचर यूनिवर्सल विंडोज एप्स बनाने वाले सभी डेवलपर्स को उपलब्ध होगा। माइक्रसॉफ्ट की अपनी एप्स स्काइप, मूवीज एंड टीवी नया फीचर ऑफर करने वाले हैं। आसान शब्दों में समझाए तो विंडोज 10 के अपडेटेड फीचर्स में आप एक्सेल पर काम करते-करते मूवीज-वीडियो भी देख पाएंगे। किसी भी एप्लीकेशन का प्रयोग करते समय आप साथ में वीडियो भी देख पाएंगे।
तो अगर आप बोरिंग एक्सेल स्प्रेडशीट पर काम कर रहे हैं तो साथ में आप थोड़े मनोरंजन के लिए बिना विंडोज बांटे या विभाजित किये हुए साथ-साथ वीडियो देख सकते हैं या स्काइप पर किसी दोस्त से चैट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल विंडोज के अंदरूनी स्त्रोतों के पास प्रीव्यू के लिए उपलब्ध है।
विंडोज 10 बिल्ड 15031 डायनामिक लॉक फीचर भी लेकर आएगा जो ब्लूटूथ पर आधारित होगा। अगर आपका फोन आउट ऑफ रेंज जाएगा तो विंडोज 10 PC अपने आप PC को लॉक कर देगा। यह उन लोगो के लिए बहुत कामगार साबित हो सकता है जो अपनी डेस्क से इधर-उधर होते रहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लायी जा रही यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़े,
बड़ा धमाका: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है पूरे 17000 रुपये का मुनाफा
मोबाइल बाजार पर भी होगा रिलयांस का कब्जा, जिओ के 4G फीचर फोन घटा सकते हैं स्मार्टफोन्स की सेल्स
Moto G5 Plus की स्पेसिफिकेशन्स लीक, 5.2 इंच स्क्रीन, 12MP कैमरा, NFC और बहुत कुछ