Move to Jagran APP

माइक्रोसॉफ्ट ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Xbox One X, जानिए क्या है इसकी खासियत

माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वन एक्स कंसोल को दुनिया भर 7 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि एक्सबॉक्स वन एक्स सबसे छोटा और सबसे शक्तिशाली वीडियो-गेम कंसोल होगा

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 12 Jun 2017 04:05 PM (IST)
Hero Image
माइक्रोसॉफ्ट ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Xbox One X, जानिए क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट कोर्प ने दुनियाभर में Xबॉक्स वन X के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि Xबॉक्स वन X को 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह सबसे छोटा और सबसे शक्तिशाली वीडियो-गेम कंसोल होगा। इस डिवाइस की कीमत 499 डॉलर रखी गई है। यह डिवाइस 4K टीवी सेट की एक नई पीढ़ी के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है। साथ ही साथ इस डिवाइस के इस्तेमाल से गेमिंग (जैसे की कार रेसिंग और फंतासी दुनिया) का एक अलग अनुभव मिलता है। यह आपको ऐसा अनुभव कराएगा जैसे की यह वास्तविक में हो रहा हो।

माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी घोषणा इस हफ्ते होने वाले इलेक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो की शुरुआत से पहले लॉस एंजिल्स में की। नया कंसोल पुराने Xbox गेम्स और एक्सेसरीज को भी सपोर्ट करेगा। ये कंसोल 60 फ्रेम प्रति सेंकेंड की दर से गेम्स को चलाता है जो गेम खेलने के अनुभव को बेहतर कर देता है।

माइक्रोसॉफ्ट और राइवल कंपनी सोनी कॉर्प हर 7 साल या उसके बाद एक बार अपग्रेड करने की धारणा को समाप्त करने के लिए अपने वीडियो गेम मशीन को अधिक से अधिक बार अपडेट करने की कोशिश कर रहा है। जिस पर कंपनियों ने परंपरागत रूप से एक नई पीढ़ी के कंसोल जारी की है। माइक्रोसॉफ्ट की यह लेटेस्ट मशीन हाई-एंड गेमर के लिए डिजाइन की गई है जो सबसे अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

OnePlus 5 स्मार्टफोन जीतने का शानदार मौका, देने होंगे बस इन सवालों के जवाब

स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट

अब और भी सस्ता हो गया ड्यूल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन