Move to Jagran APP

मोदी सरकार ने DigiShala नाम से लॉन्च किया 24X7 टीवी चैनल, अब डिजिटल और कैशलेस पेमेंट को जानें a to z तक

नोटबंदी के पश्चात पीएम मोदी ने इस फैसले का कारण देते हुए कहा था, कि नोटबंदी ब्लैक मनी और फेक मनी को बाहर लाने के लिए की गई थी

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2016 05:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| मोदी सरकार को नोटबंदी का फैसला लिए हुए लगभग एक महीने से अधिक हो गया है। नोटबंदी के पश्चात पीएम मोदी ने इस फैसले का कारण देते हुए कहा था, कि नोटबंदी ब्लैक मनी और फेक मनी को बाहर लाने के लिए की गई थी। हालांकि, अभी भी यह एक सवाल ही है, की पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से ऐसा कुछ हो भी पाया है या नहीं। अगर कालेधन को छोड़कर देखा जाए, तो नोटबंदी ने देश में एक अलग क्रांति जरूर ला दी है, जिसका नाम है - कैशलेस ट्रांसक्शन या डिजिटल पेमेंट।

अब, जब बैंक में कैश उपलब्ध नहीं है और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, ऐसे में डिजिटल वॉलेट, UPI, IMPS का इस्तेमाल बढ़ रहा है। हालांकि, डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया लोगों के लिए अभी इतनी आम नहीं हुई है। इसका एक कारण यह भी है की काफी लोगों के पास समर्टफोन्स ही नहीं हैं या कैशलेस ट्रांसक्शन क्या है और इसका किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी समझ अभी लोगों में नहीं है। सरकार इस बात को समझ रही है और इसी परेशानी के चलते एक नया 24X7 चैनेल लॉन्च किया गया है| यह चैनल लोगों को कैशलेस पेमेंट से जुड़ी जानकारी देगा और आगे आने वाले डिजिटल क्रांति और उसके सही इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करेगा|

DigiShala लोगों को UPI पेमेंट, USSD, आधार-इनेबल पेमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट, डेबिट- क्रेडिट कार्ड से पेमेंट आदि के बारे में जानकारी देगा और शिक्षित करेगा की इसका कैसे प्रयोग किया जा सकता है। DigiShala के साथ-साथ सरकार ने कैशलेस इंडिया वेबसाइट (www.cashlessindia.gov.in) भी शुरू की है।यह वेबसाइट पब्लिक-प्राइवेट क्षेत्र में मौजूद कैशलेस के विकल्पों का ज्ञान देगी। यह कैशलेस पेमेंट से सम्बंधित चीजों के लिए ज्ञान प्रदान करने वाली वेबसाइट का कार्य करेगी। टीवी चैनल और वेबसाइट दोनों ही, ''डीजी धन अभियान'' के अन्तर्गत आते हैं। इस अभियान की पहल आईटी मंत्रालय द्वारा छोटे-बड़े व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट को अपनी दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं में लाने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया है। आपको बता दें, Digishala दूरदर्शन डीटीएच चैनल के रूप में मुफ्त में उपलब्ध होगा।