Move to Jagran APP

मोबाइल खोने पर घर बैठे इस तरह कर सकते हैं फोन Lock, Locate, डाटा Erase

इस पोस्ट में हम आपको कुछ टेक हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 07:06 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल खोने पर घर बैठे इस तरह कर सकते हैं फोन Lock, Locate, डाटा Erase

नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल आज सभी करते हैं। इंटरनेट पर यूजर्स को हर तरह की जानकारी मिल जाती है। चाहें उन्हें कोई किताब पढ़नी हो या फिर कोई वीडियो देखना, खोए फोन को ढूंढना हो या फिर जीमेल एक्सेस करना हो, यूजर्स कई काम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो आप इंटरनेट के बारे में काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स यानि कुछ टेक हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपको इंटरनेट चलाने, यूट्यूब पर Gif बनाने या खोए फोन के ढूंढने में मदद करेंगी।

जानें क्या हैं ये टेक हैक्स:

1. अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है तो उसके लिए  हम हल लेकर आए हैं। इसके लिए आपको google पर जाना होगा। यहां Android Device Manager टाइप करें। इसके बाद जो पहला ऑप्शन आए उसे ओपन कर अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करें। यहां आपको अपनी डिवाइस की लोकेशन का पता चल जाएगा। साथ ही आप फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं जिससे कोई भी फोन को ओपन नहीं कर पाएगा।

2. कंप्यूटर पर नोटपैड ओपन करना तो सभी आता है। लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन नोटपैड ओपन किया है। अगर नहीं, तो आपको इंटरनेट ब्राउजर में data:text/html, टाइप करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन नोटपैड ओपन हो जाएगा।

3. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं किया है, तो आपको HaveIBeenPwned.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप अपना ई-मेल एंटर कर ये जान सकते हैं कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं किया गया था।

4. फोन पर Gif तो हर कोई बना सकता है। लेकिन आज हम आपको यूट्यूब पर Gif बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब की किसी वीडियो पर जाना है। इसके बाद url में youtube.com से पहले Gif एड करना है। उदाहरण के तौर पर: https://www.gifyoutube.com/watch?v=UGkLd1pxHQ0. इससे आप किसी भी वीडियो का Gif बना पाएंगे।

5. अगर आपके ई-मेल इनबॉक्स में बेकार के न्यूजलेटर सब्सक्राइब हो गए हैं तो आप उन्हें Unroll.me पर जाकर अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां आपको अपना मेल आईडी लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें:

जियो फीचर फोन, फ्री डीटीएच समेत रिलायंस AGM में हो सकती हैं यह बड़ी घोषणाएं

शाओमी का फोन 1 रुपये में और सैमसंग का एक पर एक फ्री, जानें कैसे उठाएं लाभ

पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से 96 प्रतिशत भारतीयों पर मंडरा रहा खतरा